विचार : जिसे मीडिया और बुद्धिजीवियों ने किया इग्नोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 सितंबर 2018

विचार : जिसे मीडिया और बुद्धिजीवियों ने किया इग्नोर

media-and-intelectual-ignorence
जिहादियों द्वारा श्रीनगर दूरदर्शन के पूर्व निदेशक और मेरे सहयोगी व मित्र रहे लस्सा कौल की उनके घर(बेमना) के बाहर की गई निर्मम हत्या या फिर मेरे दूर-पास के सम्बन्धी रहे स्वर्गीय बालकृष्ण गंजू की अपनी जान बचाते हुए चावल के ड्रम में आतंकियों द्वारा बर्बरतापूर्वक की गई हत्या आदि, ऐसी जघन्य घटनाएं हैं जो जाने क्यों हमारे बुद्धिजीवियों, लेखकों, पत्रकारों को तनिक भी विचलित नहीं कर पाईं। कश्मीरी पंडितों के साथ हुई ऐसी अनेक हृदय-विदारक घटनाओं को इन 'बंधुओं' ने एक कान से सुना और दूसरे से निकाल दिया। इन घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं, प्रेस-क्लब में कोई विरोध-सभा नहीं,कोई कैंडल-मार्च नहीं, टीवी चैनल्स पर कोई डिबेट नहीं।विरोध स्वरूप-पुरस्कार/अवार्ड वापस भी नहीं।कश्मीरी-पंडित-समुदाय को मीडिया के इस  'द्वैत भाव'  की हमेशा खलिश/नाराज़गी रहेगी।मन पूछता है कि अख़लाक़ पर मीडिया ने जो जमीन-आसमान एक किया वह लस्सा कौल, टीकालाल टप्लू ,सरला भट्ट,बालकृष्ण  गंजू,सर्वानन्द कौल प्रेमी आदि की जघन्य हत्याओं पर क्यों नहीं?  बाल कृष्ण गंजू कश्मीर के दूरसंचार विभाग में काम करने वाले एक युवा इंजीनियर थे। इनकी 22 मार्च 1990 को जिहादी/आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्हीं की याद में दिल्ली में बीएसएनएल कॉलोनी में पार्क बनाया गया है।सुना है,जब इस पार्क और स्व० बालकृष्ण गंजू की मूर्ति के अनावरण के लिए आयोजकों ने तत्कालीन सत्ताधिकारियों से निवेदन किया, तो कोई भी नेता,मंत्री अथवा समाज-सेवी इस काम के लिए राज़ी नहीं हुआ।शायद उनकी “धर्मनिरपेक्षता” की छवि ऐसा करने से दांव पर लग जाती! तारीफ़ करनी पड़ेगी उत्तर प्रीदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की, जो उस समय सांसद थे,जिन्होंने प्रसन्नतापूर्वक आयोजकों के अनुरोध को स्वीकार किया और पार्क/मूर्ति का उद्घाटन/अनावरण किया।अब आप ही बताइए 'धर्म निरपेक्षता' का छद्म मुखौटा सही है अथवा पीड़ितों की भावनाओं की कद्रदानी?


(डॉ० शिबन कृष्ण रैणा)

कोई टिप्पणी नहीं: