बिहार : कब्रिस्तान की चहारदीवारी की रकम रोकने के विरूद्ध में आमरण अनशन करने की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 सितंबर 2018

बिहार : कब्रिस्तान की चहारदीवारी की रकम रोकने के विरूद्ध में आमरण अनशन करने की घोषणा

27 सितम्बर से पटना में अनशन,पी.एम.ओ. और सी.एम.ओ.को ट्यूट किया राजन क्लेमेंट साह 
protest-for-Cemetery
पटना: पटना महाधर्मप्रांत में है  कुर्जी पल्ली. इस पल्ली में अंग्रेजों के समय के कब्रिस्तान है.इस कब्रिस्तान की चहारदीवारी की ऊंचाई कम रहने से बदमाश लोग दीवार फांदकर प्रवेश कर जाते थे.कब्र से छेड़छाड़ और क्रॉस को तोड़ देते थे.हद तो उस समय हो गया कि कब्रिस्तान में परिजनों की कब्र पर प्रार्थना करने आई महिला के सोने के चेन छींनकर फरार हो गया.इस तरह की परेशानियों  से निजात दिलवाने का निश्चय बी.जे.पी.के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने किया. प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि विधायक फंड से  5 लाख 30 हजार रू.चहारदीवारी निर्माण किया जा रहा था.कुछेक लोगों को कार्य अच्छा नहीं लगा.इसके खिलाफ आग उगलने लगा.इस आग की चिंगारी प्रशासन तक जा पहुंचा.सरकारी स्तर पर  जांच करायी गयी.जांचकर्ता ने स्पष्ट तौर पर इशारा किया कि राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई गई है.ठेकेदार सिरिल संजय राशि भुगतान करने की मांग कर रहा है.राशि पर रोक लगने से ठेकेदार को रकम भुगतान नहीं हो पा रहा है. बता दें कि अवरुद्ध राशि की भुगतान करने की मांग को लेकर प्रदेश मंत्री ने धमकी दी है कि अगर दस दिनों के अंदर कुर्जी पल्ली के कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण की राशि 5 लाख 30 हजार रू. नहीं है तो मजबूरी में 27 सितम्बर से आमरण अनशन पर बैठना पड़ जाएगा. इस आशय की जानकारी ट्यूट कर पी.एम.ओ.व सी.एम.ओ. को दी गई है.

कोई टिप्पणी नहीं: