बेगूसराय : स्काउट और गाइड की बैठक में निर्णय, विद्यालयों में चलाया जाएगा प्रशिक्षण शिविर। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 सितंबर 2018

बेगूसराय : स्काउट और गाइड की बैठक में निर्णय, विद्यालयों में चलाया जाएगा प्रशिक्षण शिविर।

meeting-scout-guide
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज दिनांक:-26 सितंबर 2018 को भारत स्काउट और गाइड,बेगूसराय के पदाधिकारियों की बैठक जिला आयुक्त (अध्यक्ष) श्री शशी शेखर राय की अध्यक्षता में वीणा नर्सिंग होम पर आयोजित की गई।बैठक में जिला आयुक्त गाइड वीणा देवी,जिला सचिव रणधीर कुमार,जिला संगठन आयुक्त हरिकांत चौधरी,कोषाध्यक्ष विश्वजीत कुमार,जिला मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार मिश्रा, प्रशिक्षक अभिनव कुमार राय, हीरालाल यादव, सुमित कुमार, सिकंदर राय,सदस्य रंजू कुमारी,राघवेंद्र कुमार, उज्जवल कुमार,तथा पूनम कुमारी मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की बेगूसराय जिले के मध्य/माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सक्रिय रूप से प्रशिक्षक जाकर बच्चों को स्काउटिंग और गाइडिंग की ट्रेनिंग प्रदान करेंगे विद्यालय के शिक्षकों के लिए बेसिक स्काउट/गाइड तथा एडवांस स्काउट/गाइड की ट्रेनिंग कराने का निर्णय लिया गया। जिला में संगठन आयुक्त गाइड (महिला) तथा योग प्रशिक्षक की नियुक्ति हेतु राज्य कार्यालय से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। बेगूसराय में जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन नवम्बर में कराने का निर्णय लिया गया। जिले के विद्यालयों में बैंड की खरीद हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय के माध्यम से विद्यालय को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। संगठन की मजबूती हेतु बैठक में अनुमंडल संयोजक नियुक्त किए गए हैं इसमें बेगूसराय अनुमंडल उतरी क्षेत्र के राघवेंद्र कुमार,बेगूसराय अनुमंडल दक्षिणी क्षेत्र के उज्जवल कुमार,तेघरा अनुमंडल के ज्योति कुमार, बलिया अनुमंडल के बिश्वजीत कुमार, बखरी अनुमंडल के मोहम्मद जियाउल्लाह रहमानी,तथा मंझौल अनुमंडल के मोहम्मद शाहिद इकबाल प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: