मधुबनी : क्लब मधुबनी परिवार ने किया "नेकी की दीवार" का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 सितंबर 2018

मधुबनी : क्लब मधुबनी परिवार ने किया "नेकी की दीवार" का शुभारंभ

neki-ki-diwar-by-club-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 16 सितंबर 2018,  रविवार  को मानव सेवा के तरफ बढ़ते हुए कदम के रूप में क्लब मधुबनी परिवार की ओर से नेकी की दीवार जो थाना चौक, मधुबनी में अवस्थित है का शुभारंभ किया गया। इस समारोह का उद्घाटन माननीय जिलापदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक जी के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दीपक कुमार बर्णवाल, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी एवम श्री सुनील कुमार सिंह सदर अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी मौजूद थे।  ये नेकी की दीवार समाज के गरीब और जरूरतमंद तबकों के लिए एक वरदान साबित हो और समाज के अग्रिम पंक्ति के लोग का सहयोग बना रहे, इसी सोच के साथ इसकी शुरूआत की जा रही है। क्लब मधुबनी परिवार समाज के सभी वर्गों से ये अपील करती है कि इस नेकी की दीवार के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद  लोगों की सहायता के लिए आगे आये। कार्यक्रम में रोटरी क्लब, हिन्दुस्तान चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स, नगर परिषद, मधुबनी, मधुबनी ड्रग ऐसोसिएशन, उम्मीद एक किरण, रेड क्रॉस सोसायटी, बैडमिंटन ऐसोसिएशन,मानवाधिकार सुरक्षा संघ, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारियों एवम सदस्यों एवम    मधुबनी शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवम गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही। विदित रहे कि क्लब मधुबनी 2015 से ही समाजिक सरोकार में अपना योगदान देती आ रही है चाहे वो बाढ़ राहत शिविर हो, मेडिकल कैम्प हो, योगा शिविर का आयोजन हो, स्वक्षता अभियान या  अन्य सामाजिक गतिविधियां हो। यह संगठन शहर के युवा व्यवसायीयों का समूह है, जिसमे 20 सदस्य हैं। जो अपने व्यस्त समय में से भी समाजिक कार्यक्रमों में आगे बढ का हिस्सा लेता रहा है। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर थाना प्रभारी श्री अरुण कुमार राय एवम उनकी पूरी टीम का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही। आज इस नेकी की दीवार के शुभारंभ के अवसर पर क्ल्ब मधुबनी के अध्यक्ष रोहित कुमार , सचिव कैलाश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष पंकज मेहता, प्रवीण जयसवाल, मनीष कारक, मनमीत सिंह,सुनील पमनानी, विवेक कुमार, अमित महासेठ, अभिषेक नायक, रवि राउत,पंकज कारक,विजय साहिल,पारस मेहता,तारिक़ अज़ीज़, शुभम स्वराज,पवन कापडी, आदर्श कुमार, गुलशन पमनानी एवम मनीशंकर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: