बिहार : पीएमसीएच में जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल जारी, मरीज परेशान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 सितंबर 2018

बिहार : पीएमसीएच में जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल जारी, मरीज परेशान

pmch-junior-doctor-strike
पटना, 25 सितंबर, बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में सोमवार से शुरू जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। हड़ताल के कारण अब तक 13 मरीजों की जान जा चुकी है। हालांकि, पीएमसीएच प्रशासन का दावा है कि वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए मरीजों का इलाज कराया जा रहा है। पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) के अध्यक्ष डॉ़ शंकर भारतीय ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, "दोषियों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता और चिकित्सकों को जब तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती, तब तक हड़ताल समाप्त करने का प्रश्न ही नहीं उठता।" इधर, जूनियर चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भर्ती मरीजों का सही ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा है जिस कारण अब मरीजों का पलायन शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि पीएमसीएच में सोमवार सुबह मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने जूनियर चिकित्सकों के साथ मारपीट कर दी थी, जिससे नाराज जूनियर चिकित्सकों ने कामकाज ठप कर दिए और हड़ताल पर चले गए। हड़ताल से अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। इधर, पीएमसीएच प्रशासन द्वारा जूनियर चिकित्सकों से हड़ताल खत्म कराने को लेकर कई बार प्रयास किए गए लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद के अनुसार, मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल की ओर से सीनियर चिकित्सकों को लगाया गया है। इसके अलावा सिविल सर्जन से भी चिकित्सकों की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बाहर से भी चिकित्सक बुलाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: