दुमका : बाल विवाह उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 सितंबर 2018

दुमका : बाल विवाह उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान

dumka news
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) प्रखंड मुख्यालय परिसर  जामा, दुमका में  बाल विवाह उन्मूलन हेतु  सीनी संस्था की ओर से  एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दिन बुधवार को आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत जागरूकता रैली निकाल कर की गई जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल की छात्रायें उपस्थित थीं।  यह रैली प्रखंड परिसर से  थाना व  जामा चौक  होते हुए कार्यक्रम स्थल तक  पहुंची। इस अवसर पर कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने कहा कि बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर जागरूकता पैदा करने के लिए मासव्यापी अभियान शुरु किया जा रहा है। यह अभियान मुख्य रुप से लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरुक करेगा। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक बड़ी समस्या है और इसे खत्म करने में समाज का योगदान महत्वपूर्ण है। आस पास मे किसी की शादी कम उम्र में होती हैं तो तुरंत गांव के प्रधान ,मुखिया थाना प्रभारी, बीडीओ आदि को सूचित करें। इस अवसर पर  बीडीओ साधुचरण देवगम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को एक शपथ दिलाई कि हम कम उम्र में शादी नहीं करेंगे और आसपास मे किसी का शादी कम उम्र में नहीं होने देंगे और इसकी जागरूकता को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा समाजिक कुरितियों का जड़ है बाल विवाह इससे अल्प व्यस्क मे विवाह होने से बच्चों का शारिरीक मानसिक विकास कमजोर होता है जिससे आसानी से रोगो से ग्रसित हो जाते हैं । प्रखंड के 10 पंचायत के 50 गांवो मे इस माह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस शशि प्रकाष, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, अंचल अधिकारी आलोक वरण केसरी, थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, सीडीपीओ पूनम वर्मा, डिप्टी डायरेक्टर सिनी, शैलेन्द्र शर्मा, कार्यक्रम प्रबंधक संजीव तिवारी , आंगनबाड़ी सेविकाएं, स्वास्थ्य कर्मी और बड़ी संख्या में कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय जामा, कन्या मध्य विद्यालय जामा , बालक मध्य विद्यालय एवं दर्जनों विद्यालयो की छात्राएं उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं: