बेगुसराय : रेलवे 40 ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर स्किम को हटाएगी,ट्रेन टिकिट होगी सस्ता। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

बेगुसराय : रेलवे 40 ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर स्किम को हटाएगी,ट्रेन टिकिट होगी सस्ता।

rilway-remove-flexi-system-ticket
बेगूसराय (अरुण कुमार) भारतीय रेलवे ट्रेन से यात्रा करने वालों को बड़ा तोहफा दे सकता है। रेलवे 40 ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर स्कीम (डायनामिक फेयर) को हटाने की योजाना बना रही है।यात्री रेलवे के ज्यादा किराए के कारण एयरलाइंस का रुख कर रहे थे इसलिए रेलवे ने ये फैसला किया है। टीओआई के मुताबिक इसके चलते करीब 1 तिहाई प्रीमियम ट्रेनों का किराया कम हो जाएगा। अभी कई बार डायनामिक फेयर के कारण राजधानी जैसी ट्रनों का किराया फ्लाइट के किराए से महंगा हो जाता है। इस कारण यात्री फ्लाइट की टिकट बुक करवा लेते हैं। फ्लेक्सी फेयर स्कीम में जैसे-जैसे टिकट बुक होती है उसका किराया बढ़ता जाता है। इसमें 10 फीसदी टिकट होने के बाद 10 फीसदी किराया बढ़ता है। IRCTC से बुकिंग पर भी ये स्कीम लागू होती है। यही नहीं रेलवे बची हुई 102 ट्रेन के टिकट पर आखिरी समय में बुकिंग पर 50 फीसदी डिस्काउंट भी देगा। यात्रा से 4 दिन पहले सीटें बचती हैं तो ये डिस्काउंट मिलेगा। जिन ट्रेनों में 60 फीसदी से कम बुकिंग होती हैं उनमें डिस्काउंट का सिस्टम लगाया जाएगा। इसके तहत 20 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।  रेलवे की फ्लेक्सी फेयर स्कीम 9 सितंबर 2016 से 44 राजधानी, 46 शताब्दी और 52 दुरंतों ट्रेनों में लागू की गई थी। राजधानी और दुरंतो पूरी तरह से एसी ट्रेन हैं जबकि दुरंतो ट्रेन में एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच हैं। मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि 'हमारा फोकस है कि रेल यात्रियों के साथ रेलवे को भी फायदा हो। इसके पीछे रेल यात्रियों की दिक्कतों को सुलझाना भी विचार था। ये नई पॉलिसी तैयार है और सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है।अब आगे क्या होता है ये तो उन आला अफसरों और रेल मंत्रालय की बात है,ये बातें सिर्फ सांत्वना के लिये कही गई या इसे अमली जामा भी पहनाया जाएगा ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: