सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 सितंबर

प्रधान मंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रेरित करने कलेक्टर ने किया श्रमदान

sehore news
प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास निर्माण हेतु द्वितिय किस्त की राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण नहीं कर रहे। ग्राम पंचायंत आमाझिर के ग्राम डाकपुलिया निवासी मांगीलाल और हितग्राही चरनसिंह उस समय भौंचक्के रह गए जब स्वयं कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े उनके निर्माणाधीन आवासों में श्रमदान करने पहुंच गये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरूण अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री दिलीप जैन तहसीलदार श्री सुधीर कुशवाह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री यू एन रामटेके, कार्यपालन यंत्री पीडब्लयु.डी श्री सतीश शर्मा तथा प्रधान मंत्री आवास योजना के ब्लाक समन्वयक श्री ओम पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उनका साथ देने उपस्थित थे। प्रधान मंत्री आवास योजना एक लक्ष्य आधारित योजना है और जो जिले अपने लक्ष्य अनुसार आवास तय समय सीमा में पूर्ण कर लेतें हैं उन जिलों को उसी वित्तिय वर्ष में अतिरिक्त आवास निर्माण का  का नया लक्ष्य मिल जाता है।  योजना में आवास स्वीकृत होने के बाद हितग्राही को एक तय समय सीमा में आवास निर्माण करना होता है परंतु कई हितग्राही कई बार शासकीय राशि का उपयोग अन्य कार्यो मे कर लेते हैं जिस कारण आवास अधूरा रह जाता हैं ऐसे हितग्राहियों आवास निर्माण न कर अपना स्वयं का तो नुक्सान करते ही हैं अपितु उन हितग्राहियों का भी नुक्सान करते हैं जिन्है जिले का लक्ष्य पूर्ण होने पर अतिरिक्त लक्ष्य मे से आवास स्वीकृत हो सकता था। अतः ऐसे हितग्राहियों को समझाइश देने कलेक्टर श्री पिथोड़े ने यह अनोखा तरीका अपनाया। मौके पर उपस्थित शासकीय अमले और ग्राम वासियों के सहयोग से मांगीलाल और चरनसिंह के आवासों की 3-4 फिट दीवाल का निर्माण किया गया। कलेक्टर श्री पिथोडे ने मौके पर एक़ि़त्रत आवास योजना के हितग्राहियों से अपील की कि वह इसी प्रकार एक दूसरे की मदद से अपने आवासों का निर्माण करें ताकि अन्य पात्र हितग्राहि जो योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये है उनको भी आवास निर्माण की स्वीकृति जल्द से जल्द मिल सके।

अनुविभागीय अधिकारी बुदनी ने संभाला पदभार 

कलेक्‍टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के आदेश अनुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बुदनी श्री शैलेन्द्र हिनौतिया को कलेक्ट्रेट सीहोर में पदस्थ किया गया है। तथा संयुक्त कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा से स्थानांतरित श्री राजेश शाही को अनुविभागीय अधिकारी बुदनी का पद अस्थाई रूप से सौंपा गया है। 

जिले में अब तक 836.9 मि.मी. औसत वर्षा 

जिले में आज 05 सितम्बर 2018  की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 11.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 836.9 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 678.5 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में आष्टा में 12, इछावर में 12, बुधनी में 52, रेहटी में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1185, श्यामपुर में 863, आष्टा में 788 जावर में 662.3, इछावर में 851, नसरूल्लागंज में 552.2, बुधनी में 854 तथा रेहटी में 940 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 616, श्यामपुर में 654.8, आष्टा में 452, जावर में 502, इछावर में 729.2, नसरूल्लागंज में 744, बुधनी में 1017 तथा रेहटी में 713 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

पी.जी. कालेज में युवा उत्सव का आयोजन

sehore news
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में  5 सितम्बर से महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य, डॉ. एम.एस. राठौर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि युवा उत्सव जैसे आयोजन प्रतिभाओं को आगे लाने का महत्वपूर्ण मंच है। कला प्रतिभाओं को समाज में पहचान दिलाते हैं। उन्होंने शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छे शिक्षक का मार्गदर्शन शिष्य का जीवन बदल सकता है। गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं यूजीसी प्रभारी डॉ. अनिल राजपूत ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां युवाओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार करती हैं। जिला सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. राजकुमारी शर्मा ने कहा कि कला के क्षेत्र में आज भी गुरु शिष्य परंपरा अध्यापन की पद्धति के रूप में कायम है। कला जीवन में मूल्यों और संस्कारों की शिक्षा देती है। कार्यक्रम का संचालन युवा उत्सव महाविद्यालय स्तर की प्रभारी डॉ. भुवनेश्वरी स्वामी एवं आभार डॉ. ईला जैन ने किया। इस अवसर पर डॉ. फरजाना रिजवी, डॉ. दीपा श्रोती, डॉ. सरला, डॉ. ज्योती नेताम, डॉ. अर्पणा कडू, डॉ. वन्दना मगरदे, रजिस्ट्रार बी.एल बकोरिया एवं श्रीमती दीपिका शर्मा उपस्थित थे। विजेताओं में रंगोली में, सोनाली धनक, प्रथम, पलक अवलोशिया, द्वितीय, गुडिया चैहान, तृतीय एकल गायन शास्त्रीय, अनूपसिंह, प्रथम, निहारिका गुप्ता, द्वितीय, उमा वर्मा, तृतीय, एकल गायन सुगम, कुंदन सिंह, प्रथम, निहारिका गुप्ता, द्वितीय, उमा वर्मा, तृतीय, एकल नृत्य शास्त्रीय, प्रीति बाला मालवीय, प्रथम, समूह नृत्य, अभिलाषा जोशी एवं समूह, प्रथम, पाश्चात्य समूह गायन, निहारिका गुप्ता एवं समूह, प्रथम, पाश्चात्य एकल गायन, सुधांशु तोमर प्रथम, भारतीय समूह गायन, निहारिका गुप्ता एवं समूह, प्रथम स्पाट पेन्टिग, प्रदीप कुशवाह, प्रथम, दिव्यानी छोकर, द्वितीय 6 सितंबर 2018 को महाविद्यालय के अंतर्गत मूर्ति कला कोलाज, कार्टूनिंग, प्रश्नमंच मिमिक्री, माइम, स्किट, एकांकी एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: