सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 सितंबर

sehore map
सहायक संचालक जनसंपर्क द्वारा पदभार ग्रहण

जनसंपर्क विभाग एवं मंत्रालय के आदेशानुसार सहायक संचालक सुश्री अनुभा सिंह द्वारा जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर में आज 8 सितंबर को पदभार ग्रहण कर लिया गया है।  

राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक आज

राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्श्क्षता में आज 9 सितंबर 2018 को प्रात: 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। अपर कलेक्टर ने बताया कि बैठक में निर्धारित एजेण्डों के अतिरिक्त 19 सितंबर 2018 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक की समीक्षा, विधानसभा निर्वाचन के संबंध में चर्चा, सीएम हेल्प लाईन अन्तर्गत लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा सहित भू राजस्व संहिता 1959 संशोधन का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया जावेगा। 

जिले में अब तक 853.9 मि.मी. औसत वर्षा 

जिले में आज 08 सितम्बर 2018  की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 11.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 853.9 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 678.5 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 11.5, श्यामपुर में 38, आष्टा में 9, जावर में 3, इछावर में 15, नसरुल्लागंज में 1, बुदनी में 11, रेहटी में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1199.5, श्यामपुर में 901, आष्टा में 799 जावर में 665.3, इछावर में 880, नसरूल्लागंज में 565.2, बुधनी में 865 तथा रेहटी में 956 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 616, श्यामपुर में 654.8, आष्टा में 452, जावर में 502, इछावर में 729.2, नसरूल्लागंज में 744, बुधनी में 1017 तथा रेहटी में 713 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। 

अशासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश के लिये निर्देश जारी 

प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर-अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने कलेक्टर्स और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। यह निर्देश बच्चों के दस्तावेजों के सत्यापन के संबंध में जारी किये गये है।
चयनित आवेदक द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि करते समय अगर त्रुटिवश जन्म तिथि गलत हो गई है, तो आवेदक द्वारा प्रमाणित जन्म प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर इसे मान्य किया जायेगा। इसी प्रकार यदि चयनित आवेदक द्वारा वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के प्रमाण-पत्र की पोर्टल पर प्रविष्टि करते समय अगर गलत आरक्षित समूह अंकित हो गया हो, तो आवेदक द्वारा वास्तविक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर इसे मान्य किया जायेगा। किसी भी प्रकार की त्रुटी सुधार के लिए आवेदक से शपथ-पत्र लिये लिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: