विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 सितंबर

मतदान केन्द्रों पर व्हीव्हीपैट मशीनों  का प्रदर्शन, वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

vidisha news
मतदान प्रक्रिया में उपयोग लाई जाने वाली व्हीव्हीपैट मशीनों की जानकारी देने के उद्वेश्य से प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर व्हीव्हीपैट मशीन रखी जा रही है। मास्टर टेªनर्सो के द्वारा मतदाताओं को मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने शनिवार को विदिशा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर व्हीव्हीपैट मशीन प्रदर्शन करने वाले मास्टर टेªनर्स दलों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टेªट से रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्हीव्हीपैट मशीन पांच-पांच मतदान केन्द्रों पर हर रोज प्रदशर््िात किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, तहसीलदार श्री आसुतोष शर्मा भी मौजूद थे। 

जिले में 829.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शनिवार की सुबह आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया आज शनिवार को जिले में 53.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि अब तक कुल 829.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। गतवर्ष उक्त अवधि में 608.9 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है। शनिवार को तहसीलवार दर्ज वर्षा तदानुसार विदिशा में 26.2 मिमी, बासौदा में 40 मिमी, कुरवाई में 98.8 मिमी, सिरोंज में 62 मिमी, लटेरी में 59 मिमी, ग्यारसपुर में 57 मिमी,  गुलाबगंज में 40 और नटेरन में 46 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै। अब तक तहसीलों में दर्ज कुल वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 1001 मिमी, बासौदा में 777.6 मिमी, कुरवाई में 955.8 मिमी, सिरोंज 770 मिमी, लटेरी 926 मिमी, ग्यारसपुर 824.5 मिमी, गुलाबगंज 727 मिमी और नटेरन में 657 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

सम्पत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही

शासकीय परिसम्पत्ति का उपयोग किसी भी प्रकार से चुनावी प्रचार-प्रसार के रूप में कोई भी कर ना सकें इसके लिए सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिले में सतत कार्यवाही जारी है। विदिशा एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल ने बताया कि आज विदिशा निकाय क्षेत्र में शासकीय परिसम्पत्ति का दुरूपयोग करने पर सम्पत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही करते हुए पोस्टर बैनरों को विद्युत पोलो से उतरवाने की कार्यवाही दल के सदस्यों द्वारा सम्पादित की गई है। निजी सम्पत्ति के स्वामियों की लिखित अनुमति के उपरांत ही उनकी सम्पत्ति का उपयोग चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए किया जा सकता है यदि किसी निजी सम्पत्ति के स्वामी द्वारा संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है तो लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता निजी सम्पत्ति को विलोपित होनेे से बचाने की कार्यवाही करेगा और संबंधित के खिलाफ विधिवत जांच कर सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत करेंगे। 

भारमुक्त हुए

कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद और अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल का स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरूप उन्हें भारमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है।  जारी आदेश में उल्लेख है कि डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद का शिवपुरी जिला और अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल का स्थानांतरण होशंगाबाद हो जाने के कारण नवीन पदस्थापना स्थल पर उपस्थित होने हेतु संबंधितों को भारमुक्त किया गया है। 

नेशनल लोक अदालत में 3490 प्रकरणों का निराकरण

आज सम्पन्न हुई नेशनल लोक अदालत में न्यायिक न्यायालयों के 587 प्रकरण तथा प्रीलिटीगेशन के 2903 प्रकरण सहित कुल 3490 प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह से हुआ है इन प्रकरणों में कुल समझौता राशि आठ करोड़ 84 लाख नौ हजार 505 समझौता राशि जमा की गई है। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेवा के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि जिला न्यायाधीश श्री एससी उपाध्याय के मार्गदर्शन में कुल 23 खण्ड पीठो में न्यायालय में लंबित विभिन्न स्वरूप के प्रकरणों एवं प्रीलिटीगेशन प्रकरणों के रूप में विद्युत, बैंक, बीएसएनएल, निकाय के प्रकरण खण्ड पीठो के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत किए गए थे।

सौम्या के गायन का स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में आज रविवार को भी होगा प्रसारण

vidisha news
विदिषा 8 सितम्बर 2018/लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत आज 9 सितम्बर रविवार को भी रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। इस बार वे विष्व विख्यात बाॅलीवुड विभूति हिमेष रेषमिया तथा शास्त्रीय संगीत की स्वनाम धन्य शख्सियतों मास्टर सलीम और सरदाल सिकन्दर के साथ गायन करती दिखाई देंगी।  स्मरणीय है कि सौम्या इसके पूर्व सुप्रसिद्ध वरिष्ठ संगीतकार उदित नारायण तथा उनके गायक सुपुत्र आदित्य नारायण, मीकासिंह, कुमार सानु, सुखविन्दर सिंह, शान, संगीत विभूति आषा भोंसले तथा बेनी दयाल के साथ गायन कर स्पर्धा में सर्वोच्च स्तर पर चयनित हो चुकी हैं। अन्य गायन विभूतियों के साथ भी उनका गायन का यह क्रम सितम्बर माह में आगे भी जारी रहेगा।   उल्लेखनीय है कि विष्व भर के बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप-मोस्ट रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया है। उसकी जन्मजात चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से वह इस खास मुकाम पर पहुंची है। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष के सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा, सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। राघव तथा मुक्ति जैसी कलाधर्मी हस्तियां मंच की समन्वयक हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। इन्हीं विभूतियों ने सौम्या को गोल्डन डिष तथा ‘‘दिल‘‘ की अत्याकर्षक प्रतिकृतियां विजयवरण के स्वरूप अपने कर कमलों से प्रदान कीं हैं। 
नोट- सौम्या शर्मा का चित्र। 

आज रविवार को भी पूरे दिन खुली रहेंगी वोटिंग लाइने

विदिषा 8 सितम्बर 2018/लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस के रियलिटी सिंगिंग-षो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ में अपनी जन्मजात विषिष्ट गायन प्रतिभा प्रदर्षित कर विदिषा की नन्ही बेटी सौम्या शर्मा विदिषा क्षेत्र सहित प्रदेष-देष का भी नाम रोषन कर रही है। यह शो प्रत्येक शनिवार-रविवार को रात 8 बजे प्रसारित होता है और इसी समय प्रतिभागी के पक्ष में वोटिंग भी होती है, जो दूसरे दिन प्रातः 8 बजे तक जारी रहती है। इस बार वोटिंग का समय शनिवार को रात्रि 8 बजे से सोमवार प्रातः 8 बजे तक इस प्रकार 36 घण्टे निर्धारित किया गया है। इससे रविवार को भी पूरे दिन वोटिंग हेतु समय प्राप्त होगा। सौम्या को टोल फ्री (निषुल्क) नम्बर 18008439704 पर काॅल देकर वोट किया जा सकता है। आपका काॅल स्वतः ही कट जाएगा और वहां से वोटिंग हो जाने का संदेष भी प्राप्त होगा, जिससे आपको फोन काटने की आवष्यकता नही होगी। सौम्या ने सभी से वोट के रूप में प्रोत्साहनपूर्ण आषीर्वाद देने की अपील की है। 

10 सितम्ब के बंद को लेकर आव्हान करने कांग्रेस का मसाल जुलुस आज शाम

विदिषाः भारतीय राष्ट्रीय कंाग्रेस द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ 10 सितम्बर को होने वाले देष व्यापी बंद के आव्हान को लेकर आज शाम 5ः30 बजे स्थानीय माधवगंज से सभी कांग्रेसजन मसाल जुलुस के रूप में निकलेंगे जिसमें सभी मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी एवं अध्यक्षगण उपस्थित रहें।  कंाग्रेस नेता शषांक भार्गव ने सभी नागरिकों और कंाग्रेसजनों से उपस्थित होने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: