सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितंबर

शौचालय,आवास योजना से वंचित छायनखुर्द के ग्रामीण, मजबूरी में जारी है खुले में शौच 

sehore news
सीहोर। बहू बेटी खुले में शौच जाए अब यह सहन नहीं होता है साहब, आर्थिक तंगी से महंगा शौचालय भी नहीं बना पा रहे है, इस लिए मजबूरी वश खुले में शौच जाने को विवश है। आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुंडियानाथु के ग्राम छायनखुर्द के बुजुर्ग ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर शेलेंद्र हिनोतिया के समक्ष उक्त परेशानी को बंया किया।  बुजुर्ग ग्रामीणों ने कहा कि हम अतिगरीब अनुसुचित जाति पिछड़े और सामान्य श्रेणी  है तिरपाल,कवेलू चददर वाले कच्चे मकानों में जिदंगी गुजर गई है। दूसरों के खेतों में मजदूरी करते है जमीन के नाम पर कुछ भी नहीं है फिर भी हमें प्रधानमंत्री आवास योजना से आपात्र कर दिया है। शैाचालय योजना का लाभ भी नहीं मिला है। ग्राम पंचायत की सरपंच ने भी इस दिशा में कुछ नहीं किया है। अस्वच्छता के चलते गांव में बीमारियां फेलने का खतरा भी बना हुआ है।  ग्राम की कमला बाई, पावर््ती बाई, गंगा बाई, शांता बाई, नादान बाई, गौरी बाई, अर्मिला बाई, संगीता बाई, सम्पत बाई, भूरी बाई, ममता बाई, आशा बाई, राजा ठाकुर,जगदीश, कमल सिंह, विक्रम सिंह, मोहनलाल, उदय सिंह, ज्ञान सिंह, राजाराम, मुकेश, अम्बाराम, बहादुर सिंह, अके सिंह, कुमेर सिंह आदि ने प्रशासन से जांच कर शौचालय और प्रधानंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। 

विहिप करेगा दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति सदस्यता अभियान शुरू, जिला बैठक में पदाधिकारियों ने लिया निर्णय 

sehore news
सीहोर। पदाधिकारी एवं जिला टोलीं के एवं दशा प्रखंड के दायित्व वान पदाधिकारियों की उपस्थिति में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक त्यागी आश्रम में हुई। हजारों नवीन कार्यकर्ताओं को जोडऩे और हिन्दूत्व सिखने का का निर्णय लिया गया।  जिला पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति सदस्यता अभियान एवं प्रखंड स्तर पर संगठन का कार्य सक्रियता से करना होगा।  बैठक में प्रांत गोरक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला संयोजक विवेक राठौर जिला कोषाध्यक्ष पंडित मोहित राम  पाठक दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति जिला संयोजिका का अलका कुशवाहा जिला समरसता प्रमुख डॉक्टर गगन नामदेव जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र  नारोलिया एवं दस प्रखंड अध्यक्ष मंत्री संयोजक उपस्थित रहे।

प्रशानिक कार्य में सुविधा के लिए अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन में संशोधन 
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र हनोतिया द्वारा प्रशासनिक कार्य की सुविधा की दृष्टि से जिला कार्यालय में पदस्थ राज्य प्राशनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्यों का विभाजन में आंशिक संशोधन किया गया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए हैं।

संयुक्त कलेक्टर जिला सीहोर श्री मेहताब सिंह गुर्जर 
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन ) सीहोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन ) सीहोर, अधीक्षक शाखा, अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्ग रुपये 10 हजार तक वित्तीय अधिकार, कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली समस्त नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी। 

डिप्टी कलेक्टर सीहोर श्री शैनेन्द्र हनौतिया
नजारत, वित्त, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, धर्मस्व, टंकण, खनिज, आवक/जावक आर.एम.शाखा नजूल अधिकारी, ज्युडिशियल, व्यवहारवाद (जे.सी.) वरिष्ठ लिपिक 1 एवं 2, सदर वासिल वाकी नवीस, मुख्य प्रतिलिपिकार, राजस्व अभिलेखागार, प्रोटोकाल, जनगणना, अल्प बचत, एस.सी.एस.टी शिकायत प्रकोष्ठ, लोक सेवा प्रबंधन, सूचना प्राद्योगिकी, सहायक अधीक्षक (सामान्य), राजस्व, सूखा राहत, दंगा राहत, बाढ़ राहत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, लोक सूचना अधिकारी, जी.एम.एफ.सी, समय सीमा (टी.एल.) कलेक्टर कलम से, लायसेंसो के नवीनीकरण, नवीन लायसेंस आवेदन पत्रों की जांच एवं नवीन शस्त्रों का इन्द्राज, प्रविष्टि संबंधी कार्य, अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत रुपये 10 हजार तक के वित्तीय अधिकार, कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली समस्त नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी।

कलेक्टर ने जिलेवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जिलवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हम सब को संकल्प लेना है कि अपनी आस्था को बरकरार रखते हुए पर्यावरण को सुरक्षित एवं नदियों को प्रदूषित नहीं होने देंगे। इसके लिए पर्यावरण के अनुकूल इकोफ्रेंडली मूर्तियों की ही स्थापना करेंगे और सतत विकास की और अग्रसर होंगे।

ब्लाक स्तरीय आयुष्मान मित्रों का प्रशिक्षण संपन्न 

  • जिले में करीब 1 लाख 40 हजार परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

sehore news
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आज ब्लाक स्तरीय आयुष्मान मित्रों को योजना की प्रभारी अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। योजना के अंतर्गत जिले के करीब 1 लाख 40 हजार परिवारों को योजना का लाभ प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एक परिवार को एक वर्ष में 5 लाख रूपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2011 में हुई आर्थिक एवं सामाजिक जनगणना के चिहिन्त हितग्राहियों के अलावा योजना का लाभ संबल योजना के पंजीकृत श्रमिको को भी दिया जाना प्रस्तावित है। आज आयोजित प्रशिक्षण में सिल्वर एवं गोल्डन रिकार्ड तथा लाभार्थी सत्यापन प्रणाली व आईडी निर्माण पर विशेष प्रशिक्षण  दिया गया। डॉ.तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना के अंतर्गत करीब 1 लाख 17 हजार 830 परिवारों तथा शहरी क्षेत्र के करीब 144 वार्डों के चिन्हित 23,095 परिवार आयुष्मान भारत योजना के प्रस्तावित लाभार्थी है। प्रशिक्षण में जिला चिकित्सालय के समस्त विशेषज्ञ चिकित्सक, समस्त ब्लाक मेडिकल आफिसर तथा चयनित ब्लाक एवं जिला स्तरीय आयुष्मान मित्र, जिला डाटा प्रबंधक सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: