सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 सितंबर

सहकारिता से करें सपने साकार :— श्रीमती उषा सक्सेना

sehore news
सीहोर । दिनांक 15.09.2018 जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर के तत्वाधान में महिला सहकारी संगोष्ठी प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सहयोग से ग्राम खण्डवा व सिराड़ी में श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर के मुख्य आतिथ्य में श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ सीहोर की अध्यक्षता में श्रीमती प्रीति सक्सेना पार्षद सीहोर, श्रीमती लीलादेवी लोधी, श्रीमती पूनम शाक्य पार्षद सीहोर, श्रीमती लीलादेवी परमार, श्रीमती नमिता ठाकुर के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया । अतिथियों का स्वागत ग्राम की महिलाओं द्वारा पुष्पमाला से व श्री सुरेश गौर प्रशासक,श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ, श्री रामसिंह वर्मा पर्यवेक्षक,श्री अखलेश कुमार मण्डलोई, श्री रामकुमार मण्डलोई, श्री जगदीश, दीपक कुमार मण्डलोई, श्री शिवप्रसाद जमलिया संस्था प्रबंधक, श्री घनश्याम मण्डलोई  तथा ग्राम सिराड़ी में श्री गुलाब सिंह गौर संस्था प्रबंधक सिराड़ी, श्री रघुवीर सिंह दुग्ध संस्था सचिव द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सक्सेना द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहाकि सहकारिता के माध्यम से मानव के आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक विकास के लिए कृषि क्षेत्र, बैंकिग क्षेत्र विपणन क्षेत्र, उपभोक्ता ऋण कल्याण आदि लघुउधोग क्षेत्र, सेवा के क्षेत्र, आदि अनेक क्षेत्रों में विकास का उपक्रम किया जा रहा है। सहकारिता जीने की कला है, जिसके माध्यम से सहकारी संस्थाओं के सदस्य प्रत्यक्ष रूप से एवं उनसे सम्बंधित अन्य लोग अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होते हैं । समानता प्रजातंत्रिक मूल्यों पर आधारित परस्पर सहयोग से सबका विकास सहकारिता का मूल मंत्र है। इसी बड़ती मंहगाई को ध्यान में रखते हुए यदि कोई एक व्यक्ति आवश्यकता की वस्तु खरीदता है तो वह समय पर आर्थिक अभाव के कारण नहीं खरीद सकता । समिति के माध्यम से 21 व्यक्ति एक—एक वस्तु या सामान क्रय करेंगे, तो सबके उपयोग की वस्तु खरीद सकते हैं । अत: आप सहकारिता के माध्यम से अपने तथा अपने परिवार के सपने साकार कर सकते हैं । इस अवसर पर श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महिला बहनों को सम्बोधित करते हुए कहाकि हमारा सपना तभी सच होगा जब परस्पर सहकार और सहयोग से हम मानव पूंजी निर्माण में अपना सहयोग दे विभिन्न कलाओं की जानने वाली माता बहने अपने बच्चों को सिखाऐं जिससे ग्राम के बच्चें छोटी—छोटी आवश्यक वस्तुओं के लिए शहर की ओर न बड़े जैसे खेल, शारीरिक व्यायाम, कसरत, कृषि सम्बधी कार्य आदि कार्य करने की निशुल्क ग्राम कें व्यवस्था होनी चाहिए । आज सहकारिता के माध्यम से कर सकते हैं । सहकारिता का अर्थ है मिलजुल कर कार्य करना । श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा म. प्र. शासन द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के साथ—साथ जिला सहकारी संघ के मुख्य उद्देश्य, सहकारी सिद्धांत, सहकारिता के सात रंगो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । 

ग्राम पंचायत बिलकिसगंज में हुआ स्वच्छता ही सेवा 2018 का आयोजन

sehore news
प्रदेश मे पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक किया जाना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता गतिविधियों मे जन भागीदारी को बढावा दिया जाना है। जिले में विकास खण्ड ग्राम पंचायत बिलकिसगंज में कार्यक्रम संचालक स्वच्छ भारत मिशन अशित गोपाल के मुख्य अतिथ्य मे किया गया। जिसमें एलसीडी टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री का स्वच्छता संदेश ग्राम वासियों को सुनाया गया। संदेश उपरांत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण का भूमि पूजन संचालक स्वच्छ भारत मिशन द्वारा किया गया। भूमि पूजन उपरांत ग्राम वासियों सहित ग्राम मे साफ-सफाई हेतु श्रम दान किया गया एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल मे वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में श्री राजेश वगारे स्वच्छ भारत मिशन भोपाल जिला समन्वयक विकास वाघाडे जिला पंचायत सीहोर श्री दिलीप जैन सीईओ जनपद पंचायत सीहोर श्री अशोक वर्मा ब्लाक समन्वयक मुख्य रूप से शामिल हुए।

अवैध शराब पर कार्यवाही शुरु. अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर नियंत्रण अभियान के तहत हुई कार्यवाही

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018  के लिए मद्य निगरानी दल का गठन किया गया है। इस दौरान अवैध शराब अधिपत्य, परिवहन, बिक्री पर नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में गठित दल जिले के आबकारी सर्कल सीहोर के फांगिया एवं डूदेल्वा पर दबिश तथा ढाबों पर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए साथ ही हाथ भट्टी मदिरा पकड़ी गई जिनमें 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा, 26  पाव प्लेन तथा 350 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। लहान क सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सीके साहू, आबकारी उप निरीक्षक सुश्री शारदा करोलिया तथा समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।

वनाधिकार पट्टाधारी किसानों का होगा ऑफलाईन पंजीयन
खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, अरहर, सोयाबीन, उड़द, कपास, मूंग, मूंगफली, तिल एवं रामतिल फसलों के लिए किसान के लिए पंजीयन की प्रक्रिया को सरल किया गया है। योजना अन्तर्गत वनाधिकार पट्टाधारी किसानों का अलग से पंजीयन किया जाएगा। वनाधिकार पट्टाधारियों के भूमि संबंधी डेटाबेस वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है जिसे ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन के लिए (data dump) के रूप में उपयोग किया जा रहा है। जिन पट्टाधारियों का विवरण ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन के लिए उपलब्ध नहीं है, उनका ऑफलाईन पंजीयन प्रक्रिया से किया जाएगा। ऑफलाईन पंजीयन प्रक्रिया में वनाधिकार पट्टाधारियों को पंजीयन आवेदन फार्म के साथ वनाधिकार पट्टे की छायाप्रति, आधार नंबर, समग्र आईडी, बैंक खाता नंबर, भूमि का रकबा, फसल तथा विक्रय की दिनांक की जानकारी पंजीयन केन्द्र पर जमा करनी होगी। पंजीयन उपरांतअपावती केन्द्र द्वारा संबंधित वनाधिकार पट्टाधारियों को उपलब्ध कराई जायेगी। ऑफलाईन पंजीयन केवल उन्हीं पट्टाधारियों का होगा जिनके नाम भूमि का विवरण ई-उपार्जन पोर्टल पर (data dump) में उपलब्ध नहीं है। 

जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का  आयोजन
जिला स्तरीय शालेय खेल शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था में जिला स्तरीय हैंडबॉल का आयोजन किया गया। जिसमें सीहोर जिले के बालक एवं बालिका वर्ग के  14,17 एवं 19 वर्ष के दल का चयन किया गया। चयनित दल के सदस्य 16 से 18 सितंबर 2018 को 17 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग विदिशा एवं 14 तथा 19 वर्ष के बालक एवं बालिका वर्ग भोपाल जिले में आयोजित होने वाली संभागीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में सीहोर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान शा आवासीय खेलकूद संस्था प्राचार्य श्री आलोक शर्मा, जिला क्रीडा अधिकारी श्री भरतलाल शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एचएस निमजे, श्री अताउल्ला खान ने प्रतियोगिता में खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाऐं दी।  प्रतियोगिता में विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाडियों ने अपने खेल के द्वारा सभी  को रोमांचित किया तथा संभागीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। इस अवसर पर  माधव सिंह यादव, चन्द्रशेखर डागर, गौरव नापित, प्रभात मेवाडा,संजय कर्मा, रोहन यादव, शेर सिंह ने आयोजन में सहयोग किया।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 20 सितंबर को
जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति "दिशा" की बैठक का आयोजन         20 सितंबर 20 को सांसद एवं जिला विकास समन्यव एवं निगरानी समिति ( डी.डी.सी.ण्म.सी.) सह अध्यक्ष श्री आलोक संजर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।  बैठक में गत वर्ष के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, असंगठित श्रमिक सेवा योजना पंजीयन एवं सुविधाएं, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, मिशन अंत्योदय के आयोजन क्रियान्वय अनुश्रवण के संबंध में एवं चयनित ग्राम पंचायत, ग्रामों में सहभागी विभागों द्वारा मिशन अंत्योदय  हेतु निर्धारित कार्यों की कार्ययोजना, कार्यों का क्रियान्वयन की प्रगति सहभागी विभागों का समन्वयन और अभिसरण की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति के अनुसार होंगे।

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज
 
जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक 17 सितंबर 2018 को कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में  शाम 4 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक में कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा मुख्य रूप से स्वरोजगार संचालित करने वाले 12 विभाग, संस्थागत वित्त एवं जिला अग्रणी बैंक में लंबित सी.एम.हेल्पलाईन प्रकरणों तथा बैंक शाखावार मुख्यमंत्री स्वरोजगार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लक्ष्य अनुसार स्वीकृति, वितरण प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर द्वारा सभी संबंधितों को सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण तथा प्रगति बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधक एवं स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग‍शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: