बिहार : भारत बंद के दौरान हुई गोलीबारी, युवक घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 सितंबर 2018

बिहार : भारत बंद के दौरान हुई गोलीबारी, युवक घायल

बंद कांग्रेसियों व महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को बुस्टर डॉज साबित होगा, उत्तर बिहार में बंद का खासा असर


successfull-band-bihar
मुजफ्फरपुर (आर्यावर्त डेस्क) 10 सितम्बर। । विपक्षी दलों के भारत बंद का उत्तर बिहार में व्यापक प्रभाव देखने को मिला। शहर में जहां बंद के दौरान गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया। वहीं रास्ता रोके जाने के कारण एक मरीज ने दम तोड़ दिया। पश्चिम चंपारण के बगहा से मारपीट की सूचना मिली है। बंद समर्थकों ने समस्तीपुर में डीएमयू व दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति व कमलागंगा इंटर सिटी के परिचालन को बाधित किया। मधुबनी में शहीद एक्सप्रेस व सीतामढ़ी में दरभंगा जाने वाली सवारी गाड़ी को भी रोका गया। शहर के अहियापुर स्थित रामू ठाकुर गली में गोलीबारी की घटना हुई । इसमें एक युवक घायल हो गया है। घटना को लेकर अहियापुर में तनाव है। पुलिस घटना की जाच कर रही। जख्मी युवक प्रकाश चौधरी (20) दरभंगा बिशनपुर पटोरी का रहने वाला है। वह एक रिश्तेदार के यहा श्राद्ध कर्म में भाग लेने अहियापुर आया था। वहीं बंद के दौरान जाम में फंसकर एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि बोचहा बाजितपुर के लक्ष्मण ठाकुर (55) को घरवाले ऑटो से मेडिकल ले जा रहे थे। पहले भुतही चौक पर उनको घेरा गया। यहा से किसी तरह बंद समर्थकों को समझाकर आगे बढ़े। मगर, गरहा चौक पर बंद समर्थकों ने ऑटो में सवार लोगों को रास्ता देने के बजाय पीटा। इस कारण लक्ष्मण ठाकुर की मौत हो गई। यह जानकारी मृतक के भतीजा मनोज ठाकुर ने दी। इससे पहले बंद को लेकर आज सुबह से काग्रेस, राजद, वामदल समेत सभी विपक्षी दलों के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। शहर से लेकर गाव तक सड़कों पर परिचालन बंद कर दिया। दुकानें भी नहीं खुलीं। कुछ खुलीं भी तो उसे जबरदस्ती बंद करा दिया गया। सुबह साढ़े नौ बजे के बाद ट्रेनों को भी रोका गया। वहीं, मधुबनी में भारत बंद का रेल व सड़क परिवहन पर व्यापक असर दिखा। रेल सेवा पूरी तरह अस्त-व्यस्त रही। बस सहित अन्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। जयनगर-दरभंगा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोक कर रखा गया। हालाकि बाजार अन्य दिनों की तरह खुले रहे। सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में वीरानगी रही। भाड़े के छोटे वाहनों का परिचालन ठप रहने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दूसरी ओर, समस्तीपुर में काग्रेस के साथ महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरे । शहर के ओवरब्रिज चौराहा, मथुरापुर घाट आदि इलाके में दुकानें बंद रही। दरभंगा-समस्तीपुर और पटना पथ पर बड़ी वाहन नहीं चला। लेकिन दोपहिया व रिक्शा का परिचालन जारी रहा। राजद काग्रेस भाकपा माले के नेता अलग-अलग टोली में निकल कर जगह-जगह बंद कराएं।

आपस में भिड़े कार्यकर्ता
भारत बंद के दौरान पश्चिम चंपारण के रामनगर में काग्रेस के दो अलग अलग गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मारपीट में दो कार्यकर्ता घायल हुए हैं। घायल कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भी कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। एक-दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू थे। सूचना पर पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची लेकिन हंगामा शात नहीं हुआ। आखिरकार पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ी। तब जाकर दोनों गुटों के कार्यकर्ता के बीच का मामला शांत हुआ। इधर बेतिया में भी बेताहसा पेट्रोल -डीजल की मंहगाई को लेकर भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला।  बंद कुछ इस तरह कदर दिखा जिसमें बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी, विनय कुमार यादव, मो.ऐजाज,अमीर अख्तर, गोडेन अन्तुनी ठाकुर, अमित कुमार  दास, रंजीत कुमार पटेल, ईरसाद मियाँ, पप्पू मियाँ, नारेन्द शर्मा, और महा गठबंधन  के साथियों के साथ मिलकर  बेतिया बंद करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं: