विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 सितंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 सितंबर

व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली से हर मतदाता अवगत हों-कलेक्टर श्री सिंह
  • प्रदर्शन पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश  

vidisha news
कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान निर्वाचन पूर्व तैयारियों की भी प्रकोष्ठवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले की पांचो विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों पर व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली से मतदाताओं को अवगत कराने का कार्य क्रियान्वित है। उन्होंने जिन मतदान केन्द्रों पर व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रदर्शन किया जाना है के शेड््यूल अनुसार उन मतदान केन्द्रों पर हर संभव प्रदर्शन पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित हों। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहंा पर व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया जाना है उन मतदान केन्द्रों पर कम से कम एक सौ मतदाता के समक्ष प्रदर्शन हो इससे अधिक मतदाता मतदान केन्द्रों पर उपस्थित हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार पर बल देेने की बात उन्होंने कही है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन के दौरान समय सीमा में सभी प्रकोष्ठों के कार्यो का सम्पादन हो प्रकोष्ठों के नोड्ल अधिकारी के द्वारा अधीनस्थों को सुव्यवस्थित रूप से प्रशिक्षित किया जाए इसके लिए  प्रशिक्षण शेड्यूल तैयार करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। व्हीव्हीपैट के प्रदर्शन, स्वीप गतिविधियां, एमसीसी और एमसीएमसी के तहत क्रियान्वित गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली की रूपरेखा से अवगत होते हुए संबंधितों को प्रकोष्ठों की जानकारियां मौखिक याद रहें। कलेक्टर श्री सिंह ने सम्पत्ति विरूपण के तहत अभी से कार्यवाहियां करने के निर्देश देते हुए कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही पूर्व से सुनिश्चित की जाए। सम्पत्ति विरूपण के तहत गठित दस्तें के संबंध में विधानसभावार की गई कार्यवाहियों की जानकारियां संकलित कर आयोग को समय सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्रों में आमसभा आयोजन हेतु स्थलों का चिन्हांकन कर अनुमति देेने की कार्यवाही पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर क्रियान्वित करने हेतु पृथक से प्रकोष्ठों का गठन रिटर्निंग आफीसर स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।  टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई।  कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना, डिप्टी कलेेक्टर श्रीमती आरती यादव के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

आकांक्षी जिला कार्यक्रम का शुभांरभ आज

नीति आयोग द्वारा विदिशा जिले को आकांक्षी जिले के रूप में चयनित किया गया है। जिले के विकास में लुपिन फाउण्डेशन जिला प्रशासन के साथ सहभागी बनेगा का करार नीति आयोग एवं लुपिन फाउण्डेशन के मध्य हुआ है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम का करार अनुसार शुभारंभ कार्यक्रम 11 सितम्बर को आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह के मुख्य आतिथ्य मेें आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन करेंगे। शुभांरभ कार्यक्रम मंगलवार की दोपहर एक बजे से जालोरी गार्डन में आयोजित किया गया है के आश्य की जानकारी लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के द्वारा उपलब्ध कराई गई है। 

ईव्हीएम प्रकोष्ठ का प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सिंह को

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही ंिसह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराने हेतु पूर्व के जारी आदेश में संशोधन करते हुए ईव्हीएम प्रकोष्ठ, चुनाव सामग्री व्यवस्था एवं वितरण, मतदान उपरांत सामग्री प्राप्ति एवं मतगणना का दायित्व संबंधी कार्य डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सिंह सरल को सौंपने के आदेश जारी कर दिए है।

मिशन इन्द्रधनुष का शुभांरभ

vidisha news
मिशन इन्द्रधनुष (ईजीएसए) का तृतीय चरण का आज शुभांरभ जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। मेडीकल काॅलेज के डीन डाॅ पाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, आईएमए के प्रसिडेंट एवं अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने शून्य से दो वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिला कर शुभांरभ किया।

कोई टिप्पणी नहीं: