विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 सितंबर

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक सभी वर्गो के  मेधावी विद्यार्थियों की फीस सरकार भरेगी-मुख्यमंत्री श्री चैहान
विदिशा में मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल काॅलेज का लोकार्पण
vidisha news
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि विदिशा जैसे स्थान पर मेडिकल काॅलेज खुलना आज क्षेत्र के लिए बडी उपलब्धि है। श्री चैहान ने आज विदिशा में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल काॅलेज के लोकार्पण के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस काॅलेज से पास होकर निकलने वाले विद्यार्थी पूरे मेडिकल जगत में काॅलेज का नाम रोशन करेंगे। श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाएं बढाने के लिए अनेक कदम उठाये है, सरकार ने सागर, खंडवा, रतलाम और विदिशा में नए मेडिकल काॅलेजों की शुरूआत की है। नए मेडिकल काॅलेज खुलने के पश्चात् प्रदेश में डाक्टरों की संख्या बढे़गी और इससे ग्रामीण अंचलों में और भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। श्री चैहान ने कहा कि विदिशा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल काॅलेज आधुनिकतम उपकरणों से युक्त है। यहां आधुनिक चिकित्सा मरीजों को उपलब्ध हो सकें, इसके लिए हाइटैक मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए गए है। लगभग 356 करोड़ रूपए लागत से बने मेडिकल काॅलेज में 750 बिस्तरीय अस्पताल भी है। अस्पताल में गंभीर और असाध्य रोगो के उपचार की व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री श्री कहा कि प्रदेश के बेटे-बेटियांे को उच्च शिक्षा के लिए धनाभाव की चिन्ता नहीं करनी होगी, राज्य सरकार उनकी फीस भरेगी। आज आरंभ हुए मेडिकल काॅलेज में भी 29 छात्रों कोि मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ मिला है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक सभी वर्गो के मेधावी विद्यार्थियों की फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी। इसके पूर्व मेडिकल काॅलेज के लोेकार्पण के बाद मुख्यमंत्री श्री चैहान ने काॅलेज में प्रवेश लेने वाले प्रथम बैच के विद्यार्थियों से भेंट की। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि चिकित्सा पूरी करने के बाद ये बच्चे देश भर में काॅलेज का नाम रोशन करेंगे। 

लोेकतंत्र सेनानियों का सम्मान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा के खेल परिसर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम कोे सम्बोधन उपरांत विदिशा जिले के 53 लोकतंत्र सेनानियों को ताम्र पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया। 

पहला देहदान
आज अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को पहला देहदान प्राप्त हुआ। 53 वर्षीय श्री उमेश सोनी का पार्थिव शरीर मेडिकल काॅलेज को मिला। उनके सुपुत्र श्री अंशुल सोनी व श्री अंकित सोनी की सहमति से यह देहदान हुआ। कार्यक्रम स्थल पर उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पंवार, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा के अलावा भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण तथा एसीएस श्रीमती गौरी सिंह, स्वास्थ्य आयुक्त श्रीमती पल्लवी जैन, भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत, कलेक्टर श्री केव्ही सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल काॅलेज के डीन श्री डीके पाल तथा अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: