विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 सितंबर

वार्ड 26 के रहवासियों ने की विधुत केवल बदलने की मांग

विदिषाः- वार्ड 26 हरिपुरा की गली नं. 1 (षिव मंदिर गली) में दूसरे पोल से तीसरे पोल तक की केवल छतिग्रस्त होकर सडक पर झूल रही है। जिसकी जमीन से ऊॅचाई मात्र 7 फिट बची है। मोहल्ले के रहवासियों द्वारा विघुत मंडल मे कई फोन कर षिकायत दर्ज करवाने के बाद भी केवल नहीं बदली गई है। जिसके विरोध में असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय कटारे के नेतृत्व में वार्ड वासियों के साथ विधुत मंडल के ए.ई. महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल केवल बदलने की मांग की है। अजय कटारे ने बताया कि रोड पर काफी नीची केवल लटकने से किसी भी दिन बडा हादसा हो सकता है। केवल नीची होने के कारण इस गली से न्यू काॅलोनी के लोग अपने चार पहिया वाहन नहीं निकाल पा रहें है।  वहीं इस केवल में बार-बार फाॅल्ट होने के कारण न्यू काॅलोनी की विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। शीघ्र ही केवल को नहीं बदला गया तो हरिपुरा मेन रोड पर चक्काजाम किया जावेगा।  इस अवसर पर असंगठित कामगार के ब्लाॅक अध्यक्ष लालू लोधी, बंटी सक्सैना, दषन सक्सैना, सरूण गुप्ता, धर्मेन्द्र परिहार सुमित शर्मा, बिट्टू ठाकुर, आकाष बघेल, आर्यन सेन, अमन कुषवाह, अभिषेक पवाॅर सहित कई वार्डवासी मौजूद रहें। 

निर्वाचन कार्यो को अति गंभीरता से लें-कलेक्टर श्री सिंह
  • शमशाबाद के सेक्टर आफीसर आरो, एआरओ सहित अन्य प्रशिक्षित

vidisha news
आगामी विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्वेश्य से संबंधितो के लिए विधानसभावार प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले में जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह ने आज शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात किए जाने वाले सेक्टर अधिकारी, पुलिस सेक्टर अधिकारी तथा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर सतत निगरानी रखने हेतु गठित दलों के सदस्य के अलावा नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पूर्व एवं आदर्श आचरण संहिता के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों की जानकारियां मास्टर टेªनर्सो द्वारा दी गई है। नटेरन के उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को स्पष्ट सचेत करते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यो को अति गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्यो में किसी भी प्रकार का ढीला रवैया प्रदर्शित होने पर आयोग के माध्यम से त्वरित कार्यवाही होती है। कलेक्टर श्री सिंह ने आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों को आत्मसात करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो-जो जानकारी दी जा रही है का पालन करना सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन कार्यो के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की संभावनाएं नगण्य हो सकें। उन्होंने प्रशिक्षणर्थियेां से कहा कि जो भी निर्वाचन संबंधी शंकाए हो उनका समाधान अवश्य प्राप्त करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का निर्धारण पुलिस और नियुक्त सेक्टर आफीसर्स संयुक्त रूप से गांव का भ्रमण कर वल्नरेबल क्यों है का पता लगाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मतदान केन्द्रों के लिए नामांकित करने से पूर्व राजस्व और पुलिस विभागों के सेक्टर अधिकारी गांव मंे पहंुचकर ग्राम सभा करेंगे। इसके पश्चात् यदि किसी भी प्रकार शंका परलिक्षित होती है तो गोपनीय बैठक के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने वाले का नाम पता, सम्पर्क नम्बर प्राप्त करेंगे। आयोग की मंशा है कि किसी भी व्यक्ति को जो मत देने का अधिकार रखता है उसे कोई भी प्रभावित ना कर सकें। चाहे वह ताकत, धन, भय, सहित अन्य माध्यमों से मतदाता को भयभीत करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही जाएगी और ऐेसे मापदण्डों पर चिन्हित किए गए वल्नरेबल मतदान केन्द्रांे पर आयोग स्वंय मतदान के प्रतिशत को शत प्रतिशत कराने में पूर्ण निगरानी रखेगा।  कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान पैड न्यूज किसे कहते है पैड न्यूज के दायरे में क्या-क्या आता है पैड न्यूज की पकड कैसे करें कि भी जानकारी परिचर्चा संवादों के माध्यम से दी। कलेक्टर श्री सिंह ने शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर और सहायक रिटर्निंग आफीसर को निर्देश दिए कि जिन स्थलों पर सभाओं का आयोजन किया जाएगा का चिन्हांकन अभी से करना सुनिश्चित करते हुए पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर दी जाने वाली अनुमतियों का पालन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन अनुसार क्रियान्वित करंें। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान रिटर्निंग आफीसर और सहायक रिटर्निंग आफीसर और उनकी पूरी टीम अभ्यर्थियों को चुनावी चिन्ह आवंटन कैसे करें। इसके अलावा उन्हें निर्वाचन अवधि के दौरान सभा, जुलूस के आयोजन हेतु दी जाने वाली स्वीकृतियों के लिए क्रियान्वित सुगम सुविधा और समाधान के मापदण्डों और सुविधाआंे की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वित्तीय अभिलेखों पर कैसे निगरानी रखें, अभ्यर्थियों को कौन-कौन से दस्तावेंज, पंजी कब-कब जमा करना आवश्यक होगा और अभ्यर्थियों की सभा की वीडियो रिकार्डिंग, खाद्य पदार्थो, वाहनों के लिए निर्धारित दरों की प्राप्ति अनुसार व्यय खर्च मंेे जोडने के अलावा एमसीएमसी एवं अन्य संसाधनो पर खर्च होने वाले व्यय की जानकारी आयोग की मंशानुसार अंकित कर समय सीमा में आयोग को प्रेषित की जानी है। उनके द्वारा रिकार्ड दुरूस्ती की कार्यवाही कैसे करें की प्रायोगिक जानकारियां इस दौरान दी गई है। पोस्टल बैलेट के नोड्ल अधिकारी काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने डाकमत पत्र किन्हें प्रदाय किया जाएगा कि बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी के माध्यम से ऐसे वाहन चालक जिन्हें निर्वाचन कार्यो के दौरान संलग्न किया जाता है। उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया में कैसे भाग लिया जाए से भी अवगत कराया। 

कलेक्टर ने की स्वतंत्रता सेनानी से सौजन्य भेंट 
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरशरण शर्मा से आज कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। 

vidisha news
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा के निज निवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। इस दौरान स्वतंतत्रा संग्राम सेनानी द्वारा हिन्दी भवन के निर्माण हेतु किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शहीद स्तंभ के जीर्णद्वार पर बल दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा को कराए जा रहे निर्माण कार्यो की जानकारी से अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं: