सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 20 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 20 सितंबर

तकीपुर में विधिक साक्षरता शिविर , ग्रामीणों ने एडीजे को बताई समस्याएं 

सीहेार। ग्राम पंचायत तकीपुर महुंआखेड़ी में बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीजे नागोत्रा सम्मिलित हुए। सरपंच राजमल परमार ग्राम पटेल कमल सिंह परमार ने मुख्य अतिथि का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को कानून और धाराओं की विस्तृत जानकारी दी गई। महिला अत्याचार, बालश्रम, बाल विवाह से संबंधित मालों में में न्यायालय प्रक्रिय से भी अवगत करया गया। ग्रामीणों के मध्य एडीजे ने अपराधों से बचने और कानून का पालन करने और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान ग्राीमणों ने गांव में व्याप्त समस्याओं से एडीजे को अवगत कराया। कार्यक्रम में पटवारी कमल सिंह कटीयार, याकुब कुरैशी, रूप सिंह, रतन सिंह, कु़मेर सिंह, परमेश्वर, लखन सिंह, संतोष राठौर, ओम प्रकाश, कालू परमार, आबिद खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। 

एकता के साथ संगठित रहना ही सहकारिता :— श्रीमती उषा सक्सेना

sehore news
सीहोर । दिनांक 20.09.2018 को ग्राम श्यामपुर में जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पानबिहार एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति श्यामपुर के सहयोग से महिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ सीहोर, श्रीमती बबीता सिसोदिया अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास समिति जिला पंचायत सीहोर, श्रीमती प्रीति सक्सेना पार्षद, श्रीमती पूनम शाक्य पार्षद, श्रीमती सुशीला देवी पाटीदार सरपंच, श्रीमती उमा जी पाटीदार अध्यक्ष सेवा संस्था, श्री लक्ष्मीनारायण जी पाटीदार पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्री राम सिंह वर्मा पर्यवेक्षक सहकारी बैंक, के विशेष आतिथ्यि में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।  सर्व पृथम ग्राम की महिलाओं द्वारा एवं श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ, श्री लक्ष्मीनारायण पाटीदार (मातावाले), श्री श्यामसिंह ठाकुर, श्री सुरेश कुमार खत्री, श्री सीताराम दांगी पूर्व सरपंच बिछिया, श्री विष्णु प्रसाद पाटीदार, श्री छगनलाल पाटीदार, श्री सीताराम सेमलवाले, श्री सुरेश कुमार पाटीदार, श्री दीपक सिंह ठाकुर, श्री विजय यादव, श्री अजुर्न सिंह वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं एवं पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सक्सेना द्वारा ग्रामीण मातृ शक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहाकि सहकारिता का मूल मंत्र ही आपसे में मिलजुल कर कार्य करना है,  एक सबके लिए, सब एक के लिए । आज हम यहाँ सहकारी भावना के साथ जो एकत्रित हुई हैं इस एकता संगठन को सहकारिता कहते हैं । संगठन में रहने वाला व्यक्ति कभी दुखी नहीं हो सकता, जो परिवार एकता के साथ रहेगा वह हमेशा सुखी एवं समृद्धशाली बना रहेगा । श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि सर्व प्रथम सहकारिता का शुभारम्भ 1844 में रॉकडेल कस्बे में 21 जुलाहों द्वारा अपने दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक—एक पॉड एकत्रित कर सहकारी समिति का गठन किया, जो आज पूरे विश्व में सहकारिता आन्दोलन के नाम से जाना जाता है। हम सब सहकारी भावना के साथ कार्य करें, संगठन में ही शक्ति है। विश्व में सहकारिता के सात रंग हैं एवं सहकारिता के सात सिद्धांत पर सहकारिता आन्दोलन प्रगति पथ पर है। हमारे प्रदेश में सहकारिता के स्तम्भ, हमारे अपने लोकप्रिय नेता माननीय श्री रमेश सक्सेना जी के नेतृत्व में सीहोर जिला सहकारिता आन्दोलन में अग्रणी है । हमारे बीच उपस्थित हमारी बैंक अध्यक्षा श्रीमती उषा सक्सेना सहकारिता आन्दोलन के माध्यम से मानव सेवा हेतु सदेव तत्पर रहती है। इस अवसर पर जवाहर हाई सेकेण्ड्री स्कूल, एस.बी.एस. स्कूल, आस्था विधा मन्दिर के प्रतिभावान छात्रा—छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला संघ सीहोर द्वारा सभी ग्रामीण महिलाओं एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया ।

धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी  

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के लिए भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये गये है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से बुदनी तहसील कार्यालय के संपूर्ण परिसर में प्रभावशील हो गया है। बुदनी तहसील में अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाही द्वारा आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार धारा 144 के अन्तर्गत तहसील कार्यालय के संपूर्ण परिसर में जुलूस, धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। तहसील कार्यालय परिसर में 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे, यह आदेश क्षेत्र में निवास करने वाले सभी व्यक्तियों तथा अस्थायी तौर से आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों पर लागू होगा। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 144 (2) के अन्तर्गत आपराधिक प्रकरण कायम कर कार्यवाही की जा सकेगी। यह प्रतिबंधात्मक आदेश शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, अभिभाषकों एवं शासकीय कार्य में लगाये गए सुरक्षा बलों तथा पुलिसकर्मियों पर प्रभावशील नहीं होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिये गए हैं जो 11  नबंवर 2018  तक प्रभावशील रहेगा। 

आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई लायसेंस की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

अतिरिक्‍त जिला दण्डाधिकारी विनोद कुमार चतुर्वेदी के आदेशानुसार दीपावली त्यौहार के अवसर पर आतिशबाजी या पटाखे विक्रय हेतु अस्थाई लायसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई लायसेंस प्राप्त करने के लिये 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2018 तक निर्धारित प्रपत्र में आवदेन पत्र जिला कार्यालय की लायसेंस शाखा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।  

ऑनलाईन पंजीयन होंगे जेम पोर्टल पर

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक ने बताया कि जिले में स्थित समस्त उद्योग संघों एवं विक्रेता, निर्माता जो शासकीय विभागों में अपने उत्पाद बेचने के लिए इच्छुक हैं, ऐसे विक्रेता एवं निर्माता अपना पंजीयन जेम पोर्टल https://gem.gov.in/ पर ऑनलाईन करें। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी, पेनकार्ड, जीएसटी नंबर अनिवार्य है।

शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन 29 सितंबर को
  
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में 29 सितंबर 2018 को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि इसमें सभी विद्यार्थियों के अभिभावक आमंत्रित है । सम्मेलन में विद्यार्थियों की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अभिभावक जानकारी प्राप्त कर सकेंगें। 

सामान्य सभा की बैठक 26 सितंबर को

जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन 26 सितंबर 2018  को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की जाएगी। 

विद्युत विभाग ने प्रारंभ की सेल्फ मीटर रीडिंग योजना

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मीटर रीडिंग से जुड़ी उपभोक्ताओं की शिकायतों पर नियंत्रण रखने हेतु ‘‘सेल्फ रीडिंग योजना‘‘ प्रारंभ की गई है। इस योजना में उपभोक्ताओं के द्वारा स्वयं अपने मीटर की रीडिंग का फोटो (जब डिस्प्ले में kWh प्रदर्शित हो) प्रतिमाह दिनांक 01 से 05 के मध्य कंपनी की ऐप (गूगल प्ले स्टोर पर Urjas MPPKVVCL) के माध्यम से अपलोड की जाएगी। इस योजना में ‘‘सेल्फ मीटर रीडिंग‘‘ भेजने पर प्रतिमाह प्रोत्साहन पुरुस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार रू 3100, द्वितीय पुरुस्कार रू. 2100, तृतीय पुरुस्कार रू 1100 रहेगा। विजेताओं का चयन मान्य फोटो रीडिंग को अलग कर कम्प्यूटर द्वारा रैंडम विधि से किया जाएगा। 

जिला निगरानी एवं समन्वय समिति “दिशा” की बैठक संपन्न
  
जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला निगरानी एवं समन्वय समित दिशा की बैठक में समिती के सहअध्यक्ष एवं सांसद श्री आलोक संजर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। केन्द्र प्रवर्तित समस्त योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा, विधायक आष्टा श्री रंजीतसिंह गुणवान, सीईओ जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा,सहित जिला पंचायत सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे। ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में अभी तक किये गये निर्माण कार्यों एवं अन्य कर्यो की प्रगति रिपोर्ट मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। जिले में क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति से सांसद श्री संजर द्वारा कार्य में सलंग्न पूरी टीम को शुभकामानाऐं दी गयीं। समीक्षा के दौरान सांसद द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी को निर्देशित किया गया कि जिले के समस्त उपस्वास्थ्य केन्द्रों में प्रति सप्ताह डॉक्टरों की उपस्थिती सुनिश्चित की जाये। महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोलर एनर्जी जैसे वैकल्पिक स्त्रोतों से पंखो एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।  बैठक में कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी को आगामी समय में समस्त मजरों टोलों सहित पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं जिन बसाहटों में नल जल योजनाएं संचालित नहीं है, उनमें वैकल्पिक व्यवस्थाऐं करने के निर्देश सांसद द्वारा दिये गये। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान संबल योजना अंतगर्त ,असंगठित श्रमिक पंजीयन, प्रसूति एवं अंत्येष्टि सहायता में जिले की स्थिती टॉप फाइव में होने पर सांसद द्वारा जिला पंचायत सीईओ एवं जिला श्रम अधिकारी सुश्री प्रियंका वंशीवाल के कार्यों की प्रशंसा की। गई। बैठक के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सांसद एवं उपस्थितजन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: