मधुबनी : जिला स्तरीय कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

मधुबनी : जिला स्तरीय कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

agriculture-workshop-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) :  जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को नवोदय विद्यालय,रांटी के बहुउद्देषीय भवन में रबी अभियान 2018 के अंतर्गत जिला स्तरीय कर्मषाला-सह-प्रषिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम वत्र्तमान में कम वर्षा के कारण प्रभावित खरीफ फसल के सर्वेक्षण हेतु सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी/कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार को जिला पदाधिकारी द्वारा निदेष दिया गया। तत्पष्चात रबी अभियान के अवसर पर जिला स्तरीय कर्मषाल-सह-प्रषिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित किसानों/कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं प्रसार कर्मियों को जलवायु परिवत्र्तन के मद्देनजर रखते हुए जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया गया। जिससे शुद्ध सब्जी एवं अन्य फसल प्राप्त करने के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा तथा मृदा की सुरक्षा एवं मानव और पषु का स्वास्थ्य अच्छा हो सके।

जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बताया गया कि मिथिला के उत्पादित जैविक मखाना को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की दिषा में कार्रवाई की जाये। जिससे कृषि रोडमैप के लक्ष्य प्रत्येक भारतीय के थाली में बिहार का एक व्यंजन की प्राप्ति की जा सकें। किसानों की आमदनी में बृद्धि करने हेतु विभिन्न फसलों के फसल चक्र को अपनाकर अच्छी आमदनी प्राप्त किया जा सकता है। महिलाओं के खाद्यान्न सुरक्षा की दिषा में कार्रवाई करने हेतु भी प्रेरित किया गया। तथा मसरूम उत्पादन को लेकर महिला सषक्तीकरण पर विषेष जोर देने की आवष्यकता है। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा कृषि रोडमैप के लक्ष्य को शत-प्रतिषत धरातल पर उतारने हेतु सभी पदाधिकारियों/प्रसार कर्मियों को निदेष दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी,मधुबनी,श्री सुधीर कुमार द्वारा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी/सभी कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार/बी0टी0एम0/ए0टी0एम0 तथा कार्यपालक सहायक एवं प्रगतिशील कृषकों को संबोधित करते हुए रबी मौसम 2018 में कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। तथा अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों एवं प्रसार कर्मियों को निदेष दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन क्लस्टर में शत-प्रतिषत कराना सुनिष्चित करें। इस अवसर पर सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी/कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार एवं सभी प्रमुख किसान उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: