पूर्णिया : जोगबनी से वाया पूर्णिया पटना के लिए ट्रेन की सुविधा हो बहाल : सरिता राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

पूर्णिया : जोगबनी से वाया पूर्णिया पटना के लिए ट्रेन की सुविधा हो बहाल : सरिता राय

- पूर्णिया स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में 22 मांगों की सौंपी सूची
demand-train-from-purnia-patna-via-jogbani
कुमार गौरव । पूर्णिया : एनएफ रेल मंडल कटिहार अंतर्गत पूर्णिया जंक्शन में स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक हुई। वाणिज्य प्रबंधक बीबी गिरी ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य सह वार्ड पार्षद सरिता राय ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र प्रेषित कर 22 विभिन्न मांगों काे जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया जंक्शन सीमांचल क्षेत्र का प्रमुख रेल जंक्शन है और यहां से प्रतिदिन हजारों की आबादी ट्रेन का सफर करती है। साथ ही नेपाल व बांग्लादेश के यात्री भी रेल सुविधा का लाभ उठाते हैं। बता दें कि वर्तमान में पूर्णिया शहर की आबादी करीब साढ़े तीन लाख है और रेल सुविधा के नाम पर यहां कुछ खास मयस्सर नहीं है। जन सुविधा को देखते हुए पूर्णिया जंक्शन से ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने व सौंदर्यीकरण कराए जाने पर उन्होंने बैठक में बल दिया। 

...इन मांगों पर हुई चर्चा : 
पूर्णिया स्टेशन सलाहकार समिति की सदस्य सरिता राय के द्वारा जो सूची सौंपी गई है उसमें स्टेशन परिसर के साथ साथ प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 व 3 पर यूरिनल और शौचालय की व्यवस्था किए जाने, जोगबनी से वाया पूर्णिया पटना के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन किए जाने, स्टेशन परिसर के बाहर पार्किंग व वाहन शेड की समुचित व्यवस्था किए जाने, स्टेशन परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने, प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 व 3 पर शेड बहुत छोटा होने के कारण बरसाती दिनों व गर्मी में धूप से बचने में रेलयात्रियों को काफी परेशानी होती है इस कारण शेड का विस्तार किए जाने की भी मांग की गई। 

...सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव 5 मिनट हो : 
सरिता राय ने कहा कि सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव दो मिनट की जगह 5 मिनट किए जाने की मांग की गई है। जानकी एक्सप्रेस की समय सारिणी को बदलकर रात्रि के 9 बजे या फिर 10 बजे किए जाने, रैक प्वाइंट को सुदृढ़ करने, लोकल व्यापारियों के प्रोत्साहन के लिए कटिहार में ट्रामसिटमेंट की व्यवस्था किए जाने, यार्ड की उत्तर दिशा में हाईमास्ट लाइट लगाए जाने, पूर्णिया जंक्शन के बगल में रेलवे ओवरब्रिज पर लाइटिंग की व्यवस्था किए जाने, कोसी हटिया एक्सप्रेस को पूर्णिया जंक्शन तक विस्तार किए जाने चूंकि सुरक्षा व असुविधा के दृष्टिकाेण से यात्रीगण कोर्ट स्टेशन नहीं जाना चाहते हैं। 

...आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन जोगबनी तक हो : 
बैठक में आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन जोगबनी स्टेशन तक किए जाने की मांग की गई है। साथ ही स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज दक्षिण की ओर बढ़ोत्तरी कर बाहर की ओर निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग भी शामिल है। इसके अलावा स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड, कुलियों के लिए विश्रामालय, सस्ते कैंटीन, स्टेशन परिसर में प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी के लिए पूर्ण सुविधायुक्त प्रतीक्षालय की व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला आरक्षी बल की तैनाती किए जाने, दिव्यांगों के लिए स्टेशन परिसर में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराए जाने, आरक्षण काउंटर में वैसे बंद काउंटर जो पूर्व में चालू थे उसे पुन: चालू किए जाने और दिव्यांग व वरिष्ठ जनों के लिए अलग से काउंटर की सुविधा बहाल किए जाने, अनारक्षित टिकट काउंटर जो रात्रि प्रहर में बंद रहता है उसे भीड़ में चालू किए जाने और समय समय पर स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों के द्वारा रेलवे परिसर समेत रेलवे क्वार्टर में स्वच्छता अभियान व पौधरोपण कार्यक्रम को भी सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है। इस बैठक में स्टेशन प्रबंधक राहुल कुमार, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, एन तिवारी, आरपीएफ प्रभारी व जीआरपी प्रभारी, सरिता राय, नीरज खेमका, राजकुमार, अभिमन्यु कुमार मन्नू, रतन कुमार गुप्ता, लक्ष्मीनारायण बजाज शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: