क्या सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध नहीं लगाया था? : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

क्या सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध नहीं लगाया था? : कांग्रेस

does-patel-ban-rss-congress
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, कांग्रेस ने सरदार पटेल की जयंती पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार पटेल की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उन्हें याद दिलाते हुए पूछा कि क्या पटेल ने देश के गृहमंत्री रहते हुए सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) पर प्रतिबंध नहीं लगाया था? कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "क्या सरदार पटेल ने आपकी (भाजपा के) मूल संस्था राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) को राष्ट्रविरोधी गतिविधि में संलिप्त होने के लिए प्रतिबंधित नहीं किया था। कम से कम आज आपको दुख के साथ इसका स्मरण करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "मोदीजी, क्या सरदार पटेल ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार नहीं ठहराया था? क्या आपकी विचारधारा के अगुवा श्यामा प्रसाद मुखर्जी यह नहीं चाहते थे कि सरदार पटेल और पंडित जवाहर लाल नेहरू को सार्वजनिक रूप से मृत्युदंड दिया जाए?" प्रवक्ता ने पटेल द्वारा मुखर्जी व गोलवलकर को लिखे आधिकारिक पत्र को साझा करते हुए कहा, "क्या पटेल ने 11 सितंबर, 1948 को लिखे पत्र में तत्कालीन आरएसएस प्रमुख एम.एस. गोलवलकर से यह नहीं पूछा था कि गांधीजी की हत्या के बाद आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां क्यों बांटी?" पटेल और नेहरू के बीच फूट के बारे में चर्चा को स्पष्ट करते हुए सुरजेवाला ने पटेल द्वारा पांच फरवरी, 1948 को नेहरू को लिखे पत्र का संदर्भ दिया, जिसमें पटेल ने कहा था, "हम एक समान लक्ष्य को लेकर पूरी जिंदगी सहयोगी रहे हैं। देश के प्रति हमारा असीम प्यार हमें एकसाथ करता है और इसलिए हम साथ में कांग्रेस और देश के लिए काम करते हैं।" प्रधानमंत्री ने बुधवार को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल के सम्मान में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: