मधुबनी : फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुषायरा एवं उर्दू कार्यषाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

मधुबनी : फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुषायरा एवं उर्दू कार्यषाला का आयोजन

urdu-seminar-madhubani
मधुबनी : मंत्रिमंडल सचिवालय, बिहार सरकार के अधीन उर्दू निदेषालय के तत्वाधान में टाॅउन हाॅल, मधुबनी में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कुमार गौरव, सहायक समाहत्र्ता,(प्रषिक्षु), मधुबनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में श्री सुनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी, डाॅ राजेष्वर प्रसाद, स्थापना उप समाहत्र्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, उर्दू भाषा कोषांग, मधुबनी, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के श्री रमण प्रसाद सिंह, उर्दू अनुवादक हैदर इमाम, सहायक उर्दू अनुवादक अषरफ जलील, मो0 नौषाद एवं अन्य कार्यालयों से आए उर्दू कर्मी तथा जिला के विभिन्न विद्यालयों के उर्दू षिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वासिफ जमाल, सहायक उर्दू अनुवादक ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता में श्री कुमार गौरव, सहायक समाहत्र्ता,(प्रषिक्षु), मधुबनी ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय में कहा कि उर्दू एक बेहतरीन एवं षीरीन जबान है। इस भाषा में अगर कोई डाॅटता भी है तो सुनने में मीठा लगता है। उन्होंने बताया कि मसूरी मंे टेªनिंग के दौरान उन्होंने इस भाषा के आकर्षण एवं मिठास से प्रभावित होकर उर्दू भाषा सीखने का प्रयास किया था। उन्होंने जिला के उर्दू कर्मियों एवं उर्दू प्रेमियों से आह्वान किया कि इस भाषा को आगे बढ़ाने में बढ़-चढ़ के आगे आयें। साथ ही मुषायरा में दानिष कमाल, आसिफ हिन्दूस्तानी, जुनैद आलम आरवी, सुल्तान षम्सी, सदरे आलम गौहर, आदि षायरों ने अपना कलाम सुनाया।

कोई टिप्पणी नहीं: