दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनायी गयी जयन्ती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनायी गयी जयन्ती

gandhi-shahtri-jayanti-dumka
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती  पर सूचना भवन दुमका  में  दिन मंंगलवार (2अक्टूबर 2018) को ‘‘सर्वधर्म प्रार्थना सभा’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूबे की समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन देश व मानव सेवा में व्यतीत हो गया। चरखा , खादी व स्वदेशी के माध्यम से उन्होंने स्वावलंबन व  श्रम की गरिमा को स्थापित किया है। कहा कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने (गांधी जी) ने  हमें   सिखलाया  कि हर व्यक्ति के साथ एक समान व्यवहार होना चाहिए। समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ हमारा व्यवहार बेहतर हो। जाति धर्म से उठकर सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को पूरा करने के लिए स्वच्छता की क्रांति पूरे देश में चल रही है। समाज के सभी वर्ग के लोगों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर पूरे देश में स्वच्छता के मानकों को ऊँचा करने का कार्य किया है। इससे पहले, समाज कल्याण मंत्री, उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने दीप प्रज्वलित कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा की विधिवत शुरुआत की। इसके उपरांत सभी गणमान्य लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर  समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, उपायुक्त मुकेश कुमार ने गांधी जयंती एवम शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं दी। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के अवसर पर  फादर इग्नेसियसव  मुफ्ती सलीमुद्दीन ने अपने-अपने  उद्गार व्यक्त किये। ढोलन चापा सेन एवं उनकी टीम के द्वारा बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम एवं वैष्णव जन तो तेने कहिये जे गाकर स्वरांजलि अर्पित की गई। पूरा सूचना भवन परिसर बापू के प्रिय भजन से गूंज ज रहा था। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, शहर के गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मेडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: