बेगूसराय : 2 अक्टूबर 2018 गाँधी,शास्त्री के साथ साथ यादगार के रुप में रहेगा सदा, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

बेगूसराय : 2 अक्टूबर 2018 गाँधी,शास्त्री के साथ साथ यादगार के रुप में रहेगा सदा,

बेगूसराय जिला की स्थापना भी 2 अक्टूबर को ही हुआ था।
2-october-begusaray-staiblishment-day
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज 2 अक्टूबर सम्पूर्ण भारतवर्ष में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है कारण जैसा कि सर्व विदित है कि करमचंद मोहनदास महात्मा गाँधी (बापू)का जन्मदिन है।बापू सत्य और अहिंसा के पुजारी थे और इसी सत्य और अहिंसा के बल पर उन्होंने भारर को आंग्रेज़ों से आज़ादी दिलाया था,बात भी कुछ हद तक ठीक ही है पर ऐसा नहीं कि उन्होंने ही भारत को आज़ादी दिलवाया।अगर सही मायने में देखा जाय तो भारत को आज़ादी दिलाने में सही मायने में देखा जाय तो सबसे बड़ा योगदान स्वामी विवेकानन्द को ही आज़ादी का श्रेय देना ज्यादा उचित होगा।स्वामी विवेकानन्द द्वारा गठित आज़ाद हिन्द फौज ने आंग्रेज़ों को नाकों चने चबाने पर विवश कर दिया नतीजन आंग्रेज़ों को भारत छोड़कर जाना पड़ा।हाँ बापू की भी योगदान सराहनीय माना जा सकता है।खैर इस पर ज्यादा चर्चा करना मूल विषयों विमुख होना होगा।आगे आपको यह बता दूँ की आज ही के दिन सन 2 अक्टूबर 1904 ईस्वी मुगलसराय में जन्म लेने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी थे।इनका योगदान भारत के स्वतंत्रता संग्राम में मुख्य भूमिका रही।ये भाईट सरकार के मंत्रिमंडल में भी अपनी अहम भूमिका निभाने वालों में थे,जब इन्हें मंत्रीमंडल पुलिस और परिवहन मंत्री,केंदीय मंत्रिमंडल में परिवहन संचार, वाणिज्य और उद्योग के बाद 1964 में भारत के प्रधानमंत्री भी बने।शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के रुप में पद भर संभाले।जब ये परिवहन मंत्री थे तो इन्होंने ही सर्व प्रथम परिवहन निगम में महिला कॉन्डक्टर की बहाली इन्हीं के कार्यकाल में हुआ था।पुलिस प्रशासन में भी इनकी अहम भूमिका रही इन्हींने ही लाठीचार्ज के जगह पानी चार्ज भी करवाया था।ये कद के तो बहुत छोटे थे किन्तु इनके हैसले और इच्छाशक्ति बहुत ही बड़ा था उनका।पाकिस्तान के 1965 के युद्ध के दौरान उन्होंने बड़ी ही बुद्धिमता के साथ सफालता पूर्वक देश का नेतृत्व किया।युद्ध के समय में देश को एकजुट करने के लिये इन्हींने ही "जय जवान जय किसान"का नारा दिया था।इन्होंने बड़ी सादगी और ईमानदारी से अपना जीवन जिया और देशवासियों के लिये एक प्रेरणाश्रोत बन गये।और इस तरह भारत के प्रधानमंत्री पद पर मात्र 18 महीने ही अपनी सेवा देते हुए 10 जनवरी 1966 में यह लोक से प्रश्थान कर पारलौकिक हो गए।अब हम फिर एकबार बापू को याद करते हुए यह भी बताते चलें कि बापू सत्य और अहिंसा के साथ साथ सफाई यतानी स्वस्च्छ्ता पर भी विशेष ध्यान देते रहे इसी क्रम में बेगूसराय की आध्यात्मिक संगठन प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लोहिया नगरके तत्वाधान मेकांचन बहन के नेतृत्व में लोहिया नगर की सड़कों पर सफाई अभियान में जुटे पूर्व वार्ड पार्षद डॉक्टर जितेन्द्र कुमार राय,राम बाबू सिंह, संवेदक रामलगन सिंह,पूर्व कर्मचारी,बाल विकास विद्यालय के संचालक संजय सिंह,डॉक्टर आनन्द कुमार (होमियोपैथी)आदि शामिल थे।इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने अभियान के इस सत्र के अंतिम कार्य दिवस के रुप में ट्रॉफिक चौक पर मोटर बाइक,चार पहिया यान वालों से बेल्ट लगाने, हेलमेट इस्तेमाल करने और किसी भी प्रकार की नशा नहीं करने के लिये प्रेरित कर अपने कर्तव्यों का पालन किया।ईसी क्रम में डुमरी स्थित विकास विद्यालय के प्राचार्य श्री राज किशोर सिंह अपने विद्यालय के  बच्चों के द्वारा गाँधी की पूरी जीवनी का ही वृतांत को सम्भाषण का रुओ देकर प्रतियोग्यता करवाया।आगे आपको यह भी जानकारी दे दूँ की आज के दिन ही बेगूसराय जिला स्थापना दिवस भी है इस खुशी में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय दिनकर कलता भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।इसके पूर्व जिला प्रशासन और नागरिक एकादश पत्रकारों का एक वॉलीबाल मैच का भी आयोजन किया गया था जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों की जीत हुई।इसके साथ ही महिला कबड्डी प्रतियोगिता में मिर्जापुर और बीहट के साथ हुई मुकाबले में बीहट टीम विजयी रही।इसके साथ ही ताइक्वांडो के जिला संयोजक मणिकान्त और सचिव नन्दु सर के निर्देशन में ताइक्वांडो खिलाड़ी ब्लेक बेल्ट,ग्रीन बेल्ट विजेता लड़का लड़कियों ने बहुत ही सुन्दर प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।वहीं महिला कॉलेज की प्राचार्या सुषमा चौधरी जी ने भी अपने विद्यालयों में गाँधी जयन्ती मनाते हुए वृक्षारोपण भी कॉलेज की छात्राओं द्वारा कराईं।इस तरह से बेगूसराय स्थापना को लेकर भी बहुत जगहों पर सामाजिक उत्थान के लिये भी कार्यक्रम किया गया।गोदरगामा विप्लवी पुस्तकालय के संस्थापक पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र राजन के द्वारा भी गोदरगामा पुस्तकालय में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम कर गाँधी जयन्ती,लाल बहादूर शास्त्री के साथ बेगूसराय स्थापना दिवस भी बड़े ही हर्षोल्ल्लास पूर्वक मनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: