गूगल ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे 48 कर्मचारियों को निकाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2018

गूगल ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे 48 कर्मचारियों को निकाला

google-sacks-48-emplyees-on-charge-of-sexual-harassment
सैन फ्रांसिस्को 26 अक्टूबर, गूगल ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे अपने 48 कर्मचारियों को निकाल दिया है। इनमें 13 लोग वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर थे। 'बीबीसी' के अनुसार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचई ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों के नाम लिखे एक पत्र में कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने अनुचित आचरण के कारण अपने कर्मचारियों के खिलाफ यह कठोर कदम उठाया है। पिचई ने यह पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक रिपोर्ट के जवाब में लिखा, जिसमें कहा गया था कि एंड्रॉयड निर्माता एंडी रुबिन को उन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बदले नौ करोड़ डॉलर का एक्जिट पैकेज देकर विदा किया गया था। एक अखबार में हालांकि रुबिन के प्रवक्ता सैम सिंगर ने इन आरोपों का खंडन किया। सैम ने कहा कि रुबिन ने प्लेग्राउंड नामक एक उद्यम शुरू करने के लिए 2014 में एप्पल को छोड़ने का फैसला किया था।


पिचई ने अपने पत्र में कहा कि गूगल अपने कर्मचारियों को एक सुरक्षित और समावेशी कार्यस्थल प्रदान करने को लेकर बहुत गंभीर है। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम यौन उत्पीड़न या दुर्व्यवहार से जुड़ी शिकायतों पर गौर करते हैं और पूरी जांच कर कार्रवाई करते हैं। पिचई ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों में से किसी को भी एक्जिट पैकेज नहीं मिला था। रुबिन पर 2013 में एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद गूगल के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी पेज ने उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा था।

कोई टिप्पणी नहीं: