चार मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त करने की अनुशंसा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

चार मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त करने की अनुशंसा

recomendation-for-four-chief-judges-appointment-for-supreme-court
 ई दिल्ली 30 अक्टूबर, ऐसा माना जा रहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने पटना, गुजरात, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है। शीर्ष अदालत में जिन मुख्य न्यायाधीशों को नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है, उनमें पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम.आर. शाह, गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.एस. रेड्डी, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता और त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय रस्तोगी शामिल है। अगर इन चारों की अनुशंसा को स्वीकार कर लिया जाए तो, सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी। शीर्ष न्यायालय में कुल 31 न्यायाधीश नियुक्त हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: