सीबीआई के निलंबित डीएसपी को न्यायिक हिरासत में भेजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

सीबीआई के निलंबित डीएसपी को न्यायिक हिरासत में भेजा

suspended-dsp-of-cbi-sent-to-police-custody
ई दिल्ली 30 अक्टूबर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वत मामले में गिरफ्तार एजेंसी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देवेंद्र कुमार और एक अन्य व्यक्ति को यहां एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच एजेंसी ने कहा कि उसे पूछताछ के लिए कुमार और मनोज प्रसाद की हिरासत की जरूरत नहीं है, जिसके बाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान ने दोनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।सीबीआई हिरासत समाप्त होने के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।अदालत ने सीबीआई से कुमार की जमानत याचिका पर प्रतिक्रिया दाखिल करने को भी कहा और मामले की सुनवाई बुधवार को मुकर्रर कर दी। कुमार को मांस कारोबारी मोइन कुरैशी के विरुद्ध जांच के दौरान रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था और एक अदालत ने उन्हें 30 अक्टूबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। 

मनोज प्रसाद को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। कुमार, कुरैशी मामले के जांच अधिकारी थे जो कि धनशोधन और भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहा है। इस मामले की जांच अस्थाना के नेतृत्व में गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा था। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिसंबर 2017 और इस वर्ष अक्टूबर के बीच कम से कम पांच बार रिश्वत ली गई। गुजरात काडर के भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के अधिकारी अस्थाना पर कुरैशी मामले में जांच का सामना कर रहे हैदराबाद के एक व्यापारी सतीश बाबू सना से जांच में राहत देने के लिए दो करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।


कोई टिप्पणी नहीं: