दुमका : सबकी योजना सबका विकास विशेष ग्रामसभा की शुरुआत डीसी ने किया सांपचला से। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

दुमका : सबकी योजना सबका विकास विशेष ग्रामसभा की शुरुआत डीसी ने किया सांपचला से।

sabki-yojna-sabka-vikas-dumka-dc
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), जिले  के मसलिया प्रखंड के सांपचला पंचायत से सबकी योजना सबका विकास विशेष ग्रामसभा की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त दुमका  मुकेश कुमार ने कहा कि सबकी योजना सबका विकास जिले में आपके पंचायत से प्रारंभ किया जा रहा है। जिला प्रशासन सभी योजनाओं को आप तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां हैं वह दूर होंगी। उन्होंने कहा कि आप सभी मिलकर ग्राम सभा के माध्यम से अपने गाँव के लिए योजनाओं का चयन करें। निश्चित रूप से आपके सहयोग से हम विकास की एक नई कहानी लिखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है। शौच जाने के लिए अब महिलाओं को अंधेरे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार योग्य लाभुकों  को उपलब्ध करा रही है। जिस तरह से इस पंचायत में शौचालय निर्माण में कार्य किया है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि शौचालय आपका है गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता ना करें। सरकार के प्रोत्साहन राशि में थोड़ा श्रम थोड़ा पसीना और अगर कुछ राषि हो तो मिलाकर बेहतर ढंग से बनाएं। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कर्मी, जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। जब तक आप सभी लोगों का साथ नहीं मिलेगा तब तक दुमका दमकता दुमका नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि पूरी इमानदारी, पूरी दृढ़ता के साथ शौचालय निर्माण करें तथा शौचालय का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कई ऐसी शिकायतें प्राप्त होती है कि शौचालय निर्माण के उपरांत शौचालय में ताले लगा दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि शौचालय का जब तक उपयोग नहीं होगा तब तक सरकार का स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी गुणवत्ता से समझौता ना करें। कोई अगर बहला-फुसलाकर प्रधानमंत्री आवास के पैसे को बचाने की बात कहता है तो वैसे लोगों की सूचना संबंधित अधिकारी को दें कोई बिचैलिया कोई सरकारी कर्मी अगर ऐसा कार्य करता है तो जिला प्रशासन ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार आपके खाते में विभिन्न योजनाओं के लिए पैसे भेजती है योजनाओं का लाभ मिलना आपका हक है और यह हक आपसे कोई नहीं छीन सकता । उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि आप सभी सशक्त बनें । अगर आधी आबादी सशक्त ताकतवर हो जाएगी तो हमें ताकतवर होने से कोई नहीं रोक सकता उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजे यही बच्चे भविष्य में आप के सभी दुख दर्द को दूर करने में मदद करेंगे । उन्होंने कहा कि सरकार आपके बच्चों के लिए भी खाते में राशि भेजती है उस राशि का उपयोग बच्चों के पढ़ाई में ही करें कई बार उस पैसे को निकाल कर किसी अन्य कार्य के लिए खर्च कर दिया जाता है । अपने अपने बच्चों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करें, शिक्षक विद्यालय में शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आप स्वच्छता के सभी मानकों को पूरा कर एक स्वस्थ समाज निर्माण में अपना योगदान दें। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 12 रु प्रतिवर्ष  और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 330 रु प्रतिवर्ष की दो योजनाएं चलाई जा रही हैं। आप सभी लोग इस बीमा योजना का लाभ ले । बीमा का लाभ लेने से किसी अनहोनी की स्थिति में एक बड़ी राशि आपके परिवार के सदस्यों को मिलेगी । इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि हम सभी का जन-धन खाता नजदीकी बैंक में है खाता के माध्यम से हम सभी को सरकार की योजनाओं की राशि तथा अन्य सुविधाएं मिल रही है । उन्होंने कहा कि अगर किसी को पेंषन राशन, डाकिया योजना के अंतर्गत अनाज नहीं मिल रहा हो तो प्रखंड स्तर पर इसकी सूचना दें आपकी हर समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है सरकार योजना को आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि कालाजार की बदनामी तथा बीमारी से मुक्त कराने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें अपने घरों में छिड़काव करें।

कोई टिप्पणी नहीं: