पितृसत्ता से लड़ती महिला को समर्पित 'शिवरंजनी..' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अक्तूबर 2018

पितृसत्ता से लड़ती महिला को समर्पित 'शिवरंजनी..'

shivranjani-dedicated-to-the-woman-fighting-patriarchy
मुंबई 24 अक्टूबर, 'शिवरंजनी एंड टू अदर वीमेन' के निर्देशक वसंत साई का कहना है कि यह फिल्म पितृसत्ता के खिलाफ संघर्ष कर रहीं महिलाओं को समर्पित है। साई ने एक बयान में कहा, "जिस घर को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है, वहां दुनियाभर में अनगिनत महिलाओं को प्रतिदिन सामान्य लिंगभेद और द्वेष भावना का सामना करना पड़ता है।" उन्होंने कहा, "मैंने इसे 'शिवरंजनी एंड टू अदर वीमेन' की तीन महिलाओं के दृष्टिकोण से बताना चाहा है। यह फिल्म पितृसत्ता के खिलाफ संघर्ष कर रहीं महिलाओं को समर्पित है।" यह फिल्म 'जियो मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज' (मामी) मुंबई फिल्म महोत्सव के 20वें संस्करण में 'ऑक्सफेम बेस्ट फिल्म ऑन जेंडर इक्वलिटी' के लिए चुनीं गईं नौ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। 'ऑक्सफेम बेस्ट फिल्म ऑन जेंडर इक्वलिटी 2018' की विजेता फिल्म की घोषणा एक नवंबर को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: