बेगूसराय : छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक जिला कार्यालय में हुई सम्पन्न। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 अक्तूबर 2018

बेगूसराय : छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक जिला कार्यालय में हुई सम्पन्न।

student-jdu-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) छात्र जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक आज  जिला कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक मे विगत दिनों पूर्व बापू सभागार पटना मे संपन्न हुए विराट छात्र संगम को एतिहासिक रूप देने के लिए संगठन के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष,कालेज कमिटी के कार्यकर्ता, नगर कमिटी के कार्यकर्ता सहित सभी  क्रान्तिकारी साथी को धन्यवाद दिया गया।ज्ञात हो कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के शुभ अवसर पर बापू सभागार पटना मे विराट छात्र संगम का आयोजन किया गया था।जिसके उदघाटन कर्ता के रूप मे जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी थे।इस सम्मेलन मे बेगूसराय के 1000 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपनी मज़बूती प्रकट की।बैठक की अध्यक्षता छात्र जद यू के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर आलम ने कि।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के अनुयायी हैं।आज वह भी छात्र राजनीति  से उपर उठकर ही यहाँ तक पहुंचे है।आज उनके द्वारा पूरे बिहार में शराबबंदी के साथ साथ दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को रोकने के लिए तरह तरह के अभियान चला रहे हैं।उनके इन अरमानो को मंजील तक पहुँचाने का काम कर रहा है छात्र जद यू के कार्यकर्ता,संगठन के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देते हुए कहा छात्र संगम कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए उनहोंने नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी के तहत वैसे छात्र छात्रा जो कि महाविद्यालयों मे जाकर स्नातक तक या उससे आगे की पढ़ाई करने मे सक्षम नहीं हैं उनके लिए पूरे बिहार के सभी प्रखंडों में अध्ययन केन्द्र खोला जायेगा इसके तहत घर बैठे  छात्र छात्रा आसानी से आगे की पढ़ाई पूरी करने मे सक्षम हो जायेगा।माननीय मुख्यमंत्री महोदय के इस एतिहासिक घोषणा से सूबे बिहार की छात्र छात्राओं का और ज्यादा विशवास मुख्यमंत्री महोदय के प्रति बढेगा।बापू सभागार में मौजूद विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह जी,पूर्व शिक्षा मंत्री श्री अशोक चौधरी, छात्र जद यू के प्रभारी प्रो रणवीर नंदन जी, प्रदेश अध्यक्ष  श्री शयाम पटेल जी के समक्ष सभा को संबोधित करते हुए बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों मे डिग्री कालेज खोले जाने, जिले मे बीएड कालेज खोले जाने सहित सभी  महाविद्यालयों मे पीजी तक की पढाई चालू करवाने की मांग की गई।बैठक मे मुख्य रूप से जिला सचिव नीरज कुमार,नगर अध्यक्ष सौरभ कुमार,तेघडा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार,वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष अनुरंजन कुमार,राजू कुमार,गढपूरा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार,रामानुज कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: