बेगूसराय : नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के विरुद्ध छात्रायें उतरी सड़क पर। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

बेगूसराय : नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के विरुद्ध छात्रायें उतरी सड़क पर।

student-protest-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बीआरडीएवी,शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक के द्वारा आठवीं क्लास की छात्रा के साथ 8 महीने से यौन शोषण कर उसे गर्भवती करके गुरु-शिष्य के मर्यादा को तार-तार करने का काम किया और स्कूल प्रशासन के द्वारा उस शिक्षक का बचाव किया गया, बेगूसराय की धरती को शर्मसार करने वाली घटना है यह। अगर जिला प्रशासन अविलंब उस शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किया तो संगठन सड़क पर उतर कर आंदोलन करने पर बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी,उपर्युक्त बातें महिला कॉलेज में छात्रों द्वारा बीआरडीएवी में घटित शर्मनाक घटना के बाद प्रदर्शन के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा।उनहोंने कहा कि बेगूसराय की जनता को छात्र शिक्षक की मर्यादा को तार तार करने वाले शिक्षक को समाजिक स्तर पर परिष्कृत करने की जरूरत है।जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि उस स्कूल में घटना घटने के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा उस शिक्षक का बचाव करना काफी शर्म की बात है। प्राचार्य महोदय पर भी प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।इस घटना ने बेगूसराय की मर्यादा को शर्मसार किया है।जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा ने कहा की जब तक दोषी शिक्षक एवं स्कूल प्रशासन पर जिला प्रशासन कारवाई नहीं करेगी हमारा संघ अपना आंदोलन जारी रखेगा।इससे पहले छात्राओं का क्रांतिकारी जत्था श्री कृष्ण महिला कॉलेज का भ्रमण करते हुए झंडा बैनर हाथ में लिए दोषी शिक्षक को गिरफ्तार कर अविलंब  कारवाई करो,कुकर्मी शिक्षक बचाने वाले प्राचार्य को अविलंब गिरफ्तार करो,स्कूलों में छात्राओं को सुरक्षा के गारंटी करो इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए महिला कॉलेज उपाध्यक्ष सोनी कुमारी एवं कोषाध्यक्ष साफिया प्रवीन के नेतृत्व में महाविद्यालय का भ्रमण करते हुए गेट पर पहुंचा। उसके बाद एक सभा का आयोजन हुआ,जिसकी अध्यक्षता कॉलेज सचिव आकांक्षा भारद्वाज ने किया। मोके पर पूजा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,नगमा प्रवीण, रोनक प्रवीन,महिमा कुमारी,उजाला प्रवीण,तरन्नुम परवीन,खुशबू कुमारी इत्यादि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर उस कुकर्मी शिक्षक एवं स्कूल पर करवाई नहीं किया गया तो हम सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: