विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अक्टूबर

रिटर्निंग आफीसर प्रशिक्षित हुए

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार दो नवम्बर से नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य शुरू होगा। विदिशा जिला मुख्यालय पर पांचो विधानसभाएं क्रमशः विदिशा, बासौदा, सिरोंज, कुरवाई (अजा) और शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसरों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र नियत कक्षो में प्राप्त किए जाएंगे। पांचो विधानसभाओं के नियुक्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसरों को अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पूर्व पश्चात किन-किन बातो का विशेष ध्यान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार रखना होगा से आज उन सभी को भलीभांति प्रशिक्षित किया गया है। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिटर्निंग आफीसर के लिए हेण्डबुक 2018 की प्रतियां सभी आरो एवं एआरको को उपलब्ध कराई गई है जिसका वे भलीभांति अध्ययन करें। कक्ष में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी हेण्डबुक के दिशा निर्देशो का ही पालन करें। कलेक्टर श्री सिंह ने अभ्यर्थियों के लिए कौन-कौन से दस्तावेंज नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न करने होगे के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्रों की प्रतियों का वाचन कराया और एक-एक कर उनकी समस्याओं को पूछा और मौके पर उन्होंने मार्गदर्शन दिया। इस दौरान सभी आरो एवं एआरो को नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा करने वाली निक्षेप राशि, समयावधि के संबंध में भी अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री ंिसंह ने कहा कि सभी आरो के कक्षो में सीसी कैमरे नाम निर्देशन पत्र के दौरान अनिवार्यत क्रियाशील रहें के प्रबंध पूर्व में सुनिश्चित किए जाए अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय आरो कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम पांच व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना के अलावा समस्त रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर मौजूद थे।

राज्य स्थापना दिवस संबंधी कार्यक्रम आज

मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस संबंधी कार्यक्रम सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही आयोजित होगा।पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रातः नौ बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, इसके पश्चात् राष्ट्रीय गान होगा। गान के बाद 20 मिनिट के स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेश गान से होगा। 

रोशनी के निर्देश

मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर के अवसर पर जिले के सभी शासकीय इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला मुख्यालय पर संचालित सभी विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक नवम्बर गुरूवार की सायंकाल से अपने-अपने शासकीय कार्यालयों में रोशनी की व्यवस्था की जानी है जिसका पालन करना सुनिश्चित करें। 

दिव्यांग एवं अतिवृद्वजनों को सुगम्य मतदान तहत सुविधाएं मुहैया होंगी

निर्वाचन आयोग की मंशा है कि हर मतदाता अपने मतों का उपयोग निर्भीक सुगमता से कर सकें इसे लिए आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कलेक्टर  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और अतिवृद्वजन (80 वर्ष से अधिक आयु) को सुगम्य मतदान अंतर्गत ‘‘घर से घर तक’’ सुविधा प्रदान करने के संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार संबंधित जनपद सीईओ के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए की जा चुकी है। उनकी मदद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। आयोग के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्रवार 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्वजनों की सूची तैयार कराई गई है और उन्हें मतदान दिवस के दौरान आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की समुचित व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएगी। मतदान केन्द्रों पर भौतिक अभिगम्यता एवं सुविधाओं में सुधार के परिपेक्ष्य में जिले के मतदान केन्द्रों में रैम्प की सुविधा, रैम्प तक की पहुंच को आसान बनाना, मतदान केन्द्र पहंुचमार्ग को नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों से सुलभ बनाना, मतदान केन्द्र के दरवाजों के सामने चल सुरक्षा अवरोधक (मोबाईल बेरीकेट्स) की स्थापना मतदान केन्द्र में व्हीलचेयर के आने जाने हेतु समुचित स्थान की उपलब्धता, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रवेश हेतु पृथक सुविधा, मतदान केन्द्र के मार्ग पर संकेतक होना, आधारभूत सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराना इत्यादि प्रमुख है। 

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले छह कर्मचारी निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता बरतने पर संबंधित रिटर्निंग आफीसर के पालन प्रतिवेदन पर छह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में अध्यापक, सहायक अध्यापक और सहायक शिक्षक अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। उनमें सिरोंज और बासौदा विधानसभा क्षेत्र के क्रमशः तीन-तीन कर्मचारी शामिल है। कलेक्टर श्री सिंह ने सिरोंज के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर श्री विवेक कुमार के प्रतिवेदन पर निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर माध्यमिक शाला बांसखेडी की अध्यापिका श्रीमती अंजू नागले, शासकीय प्राथमिक शाला हफीजपुर खोना के सहायक अध्यापक श्री यशवंत सिंह को तथा प्राथमिक शाला अलीगढ महोटी लटेरी के सहायक अध्यापक श्री राकेश मीना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है निलंबन तीनों का मुख्यालय सिरोंज तहसील कार्यालय नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर श्री प्रकाश नायक के प्रतिवेदन पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खामखेडा की अध्यापिका श्रीमती कीर्ति गौतम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या मंडी बासौदा के वरिष्ठ अध्यापक श्री प्रभात श्रीवास्तव, प्राथमिक शाला औलिंजा ग्यारसपुर के सहायक शिक्षक श्री भगवान सिंह अहिरवार को निलंबित किया गया है। निलंबित तीनो का मुख्यालय तहसील कार्यालय बासौदा नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। 

अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश

कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए है कि निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित समिति प्रबंधक मोहम्मद हामिद खाॅन के विरूद्व नियमानुसार अनुुशासनात्मक कार्यवाही कर प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य हो कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा की शाखा लटेरी के समिति प्रबंधक निर्वाचन संबंधी 24 अक्टूबर को आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने संबंधी निर्देश अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर सिरोंज के प्रतिवेदन पर जारी किए गए है।

ड्रायवर एवं क्लीनर को डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे

विधानसभा निर्वाचन 2018 में ऐसे समस्त वाहन जो कि निर्वाचन कार्य के लिए संलग्न किए जा रहे है के ड्रायवर एवं क्लीनर को पांचो विधानसभावार एक रजिस्टर तैयार किया जाए। इस कार्य हेतु जिला परिवहन अधिकारी को अपने कार्यालय में उपरोक्त डाक मत मतपत्र जारी करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना के द्वारा जारी किए गए जिला नोडल अधिकारी डाक मतपत्र के माध्यम से विधानसभावार एकत्रित ड्रायवर व क्लीनर की सूची अनुसार उन्हंे पोस्टल बैलेट जारी किए जाने के लिए संबंधित रिटर्निंग आफीसर से समन्वय स्थापित करेंगे। 

डयूटीरत पुलिस बल को पोस्टल बैलेट जारी 

विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदान प्रक्रिया संबंधी कार्यो हेतु डयूटीरत पुलिस बल को फार्म 12 प्रदाय किए गए थे। उन सभी से भरे हुए आवेदन संबंधित रिटर्निग आफीसर को प्रेषित करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी किए गए है। जिले की पांचो विधानसभाओं में डयूटीरत पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी अपना मत सुगमता से दें सकें। आयोग ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात अमले को मतदान की सुविधा प्रदाय की है के परिपेक्ष्य में डयूटीरत पुलिस बल कोे फार्म 12 प्रदाय किए गए थे ताकि कर्मचारियों के संबंध में तमाम जानकारियां प्राप्त की जा सकें ओर उन्हें आयोग के दिशा निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट जारी किए जा सकें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि ड्यूटीरत पुलिस बल को उपलब्ध कराए गए फार्म 12 में प्राप्त आवेदन की विधानसभावार संख्या जिला निर्वाचन को उपलब्ध कराने के साथ-साथ विधानसभावार संधारित ‘‘प्राप्त प्रारूप 12 तथा मतपत्रों के विवरण का रजिस्टर’’ की एक प्रति के साथ फार्म 12 भरे हुए संबंधित रिटर्निंग आफीसर को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। 

निर्वाचन ड्यूटी वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए जाएंगे

विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदान प्रक्रिया संबंधी कार्यो को सम्पादित करने वाले पीओ, पीवन, पीटू एवं पीथ्री के लिए जारी शासकीय सेवकों की सूची अनुसार पोस्टल बैलेट हेतु फार्म 12 प्रथम प्रशिक्षण में प्रदाय किए गए थे। पूर्ण भरे हुए फार्म वापस प्राप्त किए जाकर डाक मतपत्रों का लेखा रस्टिर तैयार किया जा रहा है। ताकि निर्वाचन ड्यूटी वाले मतदाताओं के संबंध में तमाम जानकारियां प्राप्त की जा सकें ओर उन्हें आयोग के दिशा निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट जारी किए जा सकें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी वाले मतदाता यथा जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर/उनका स्टाफ, सेक्टर आफीसर, कंट्रोल रूम स्टाफ, बीएलओ, माइक्रोआब्र्जवर, वीडियोग्राफी टीम के सदस्य तथा अन्य सभी व्यक्ति जो निर्वाचन कार्य में लगे है व मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान नही कर सकते है तो उन सबको डाकमत पत्र जारी किए जाने के लिए फार्म 12 जारी कर प्राप्त फार्म 12 के आधार पर डाकमत पत्र जारी करे को सुनिश्चित करने के निर्देश पांचो रिटर्निंग आफीसरों को दिए गए है।

मीडिया कार्यशाला आज

पैड न्यूज और निर्वाचन संबंधी कार्यो पर एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला एक नवम्बर गुरूवार को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता मंे आयोजित उक्त मीडिया कार्यशाला कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। एमसीएमसी के नोडल अधिकारी ने मीडियाबंधुओं से आग्रह किया है कि वे कार्यशाला में शामिल होकर जिले में क्रियान्वित निर्वाचन संबंधी कार्यो और पैड न्यूज के संबंध में दी जाने वाली जानकारी से सुगमता से अवगत हो सकें। 

राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर शपथ दिलाई गई

vidisha news
स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस 31 अक्टूबर बुधवार को  मनाए जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने बुधवार की प्रातः 11.30 बजे कलेक्टेªट परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलाई है। कलेक्टर श्री सिंह ने शपथ का वाचन किया जिसे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान के अलावा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने दोहराया। 

फेसिलेटर सेंटर
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा की जनपद पंचायत कार्यालय में फेसिलेटर सेंटर डाकमत पत्र सुविधा केन्द्र ( फेसिलेटर सेंटर) क्रियाशील है। विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ऐेसे अधिकारी कर्मचारी जिनके द्वारा डाकमत पत्र 12 के अनुसार मत देेने के दायित्व का निर्वहन करना है। उन सबसे आग्रह किया गया कि अपने डाकमत पत्र विदिशा जनपद कार्यालय में बनाए गए फेसिलेटर सेन्टर में आकर जमा कर सकते है।

छात्रों का शोषण किया है षिवराज सरकार ने-भार्गव

विदिषाः आज दुर्गा नगर चैराह स्थित ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर के कार्यालय पर एन.एस.यू.आई. ब्लाॅक विदिषा दक्षिण द्वारा मण्डलम स्तरीय नवमतदाता सम्मेलन एवं छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मलेन में उपस्थित नवमतदाताओं एवं छात्रों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि पिछले 15 वर्षो में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सबसे अधिक शोषण छात्रों का किया है। व्यापम घोटाले कर षिवराज सरकार ने हजारों मेहनती छात्रों का भविष्य अंधकारमय किया है। व्यापम घोटाले में रिष्वत देने वाले हजारों छात्र और उनके अभिभावक जेल में बंद है लेकिन व्यापम घोटाले के मुख्य आरोपी सत्ता सुख भोग रहें है।  प्रदेष सरकार ने सरकारी नौकरियों में प्रवेष परभ्खा के नाम पर बेरोजगार छात्रों से करोडों रूपये की फीस वसूली है। कांग्रेस सरकार के समय 100-200रू की प्रवेष परीक्षा शुल्क बढकर आज 500 से 800 रूपये तक कर सरकार बेरोजगारों से कमाई कर रही है, अब फिर से वो समय आया है जब हम इस भ्रष्ट सरकार को उखाड फेंके। अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि नवमतदाता अपने मत का प्रयोग पहली बार करने जा रहें है। वे भारत को एक सषक्त राष्ट्र का रूप देने वाली कांग्रेस पार्टी के सााि अपना रिष्ता जोडें एवं राष्ट्र निर्माण के भागीदार बनें। इस अवसर पर पराग श्रीवासतव को विदिषा दक्षिण ब्लाॅक एवं एन.एस.यू.आई. का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र पीतलिया, ब्लाॅक कंाग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, अनिल मेहरा, प्रियंका किरार, शैलेन्द्र भदौरिया बिट्टू, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, अजय कटारे, सुरेन्द्र भदौरिया, अषरफ खान, अनुज लोधी, दीवान किरार, षिवराज पिपरोदिया, बसीम खान, संजीव प्रजापति, अभिराज शर्मा, जोगी दुबे, नारायणप्रसाद भार्गव, आदर्ष तिवारी, बलवीर यादव, सुशांत राजपूत, सलीम खान, सुनील शर्मा, धर्मेन्द्र परिहार, कमलेष शर्मा, उमेष चतुर्वेदी, पप्पू भाई, विमल शर्मा, रवि शर्मा, ऋषि मारोठिया, भानू श्रीवास्तव, दीपक दुबे सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।  

कोई टिप्पणी नहीं: