बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती जदयू पार्टी कार्यालय में मानया गया इस अवर पर जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि:- आज जबकि अपने वंश और परिजन को,योग्यता नहीं रहने के बावजूद,राजनीति में ऊंचे से ऊंचा पद दिलाने के लिए बड़े-बड़े नेताओं में होड़ मची हुई है,ऐसे समय में सरदार बल्लभ भाई पटेल अधिक याद आते हैं।सरदार साहब ने अपने जीवनकाल में अपनी संतान को न तो सांसद बनवाया और न ही कोई मंत्री।हालांकि उनके कुछ समकालीन नेताओं ने अपने वंश को आगे बढ़ाने का काम तभी से शुरू कर दिया था।पर सरदार तो कुछ अलग ढंग के नेता थे,आजादी के समय उनकी पुत्री मनीबेन और पुत्र दाह्या पटेल वयस्क और योग्य थे,उन्होंने आजादी की लड़ाई में जेल यातना भी भुगती थी,सरदार पटेल साहब के निधन के बाद वो जरूर सांसद बने।दाह्या भाई पटेल की गिनती तो देश के सर्वोत्तम सांसदों में होती सरदार पटेल के परिवार पर भ्रष्टाचार का भी कभी कोई आरोप नहीं लगा,लेकिन आज इस देश के कई बड़े बड़े नेता अपने अयोग्य परिजन को भी ऊंचे पदों पर बिठाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सरदार बल्लभ भाई पटेल की दो संतानें थीं।दोनों देश सेवा और समाज सेवा की भावना से ओतप्रोत थे वो योग्य पिता के योग्य संतानें थीं।उनको लेकर कभी कोई विवाद भी नहीं सुना गया।पर शब्द के सही अर्थों में गांधीवादी सरदार पटेल ने अपने जीवनकाल में इनमें से किसी को मंत्री कौन कहे,सांसद तक नहीं बनने दिया। जिला उपाध्यक्ष रामशुन्दर कुशवाहा,जिला प्रवक्ता अरुण महत,ऐहतशामूल हक अंसारी,अरविंद पटेल क्रंति कुमारी,अवध शर्मा,अविनिश वर्मा,बिपिन कुमार मिश्रा,दिलीप शर्मा,किशौर कुमार त्यागी समेत कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम के समाप्ति तक उपस्थित रहे।
बुधवार, 31 अक्टूबर 2018
बेगूसराय : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह हर्षोल्लास पूर्ण मनाई गई।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें