पुणे, आर्यावर्त डेस्क,28 नवंबर ,2018, पुणे के मदरहुड अस्पताल में 30 वर्षीय गरिमा श्रीवास्तव ने 5.05 किलोग्राम की बच्ची को जन्म दिया. बताया गया कि पुणे में सीजेरियन तरीके से अब तक जन्मे बच्चों में यह बच्ची सबसे अधिक वजन की है. अस्पताल की प्रसव और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.मोहिता गोयल ने बताया कि यह गैर मधुमेह माता द्वारा अधिक वजन के बच्चे (मैक्रोसोमिक बेबी ) को जन्म देने का दुर्लभ उदाहरण है.ऑपरेशन कक्ष में पूरी टीम ने बहुत ही संयम से प्रसव प्रक्रिया को कुशलता पूर्वक अंजाम दिया. अस्पताल के मुख्य नियोनाटोलॉजिस्ट (नवजात शिशुओं के देखभाल के विशेषज्ञ ) डॉ.तुषार पारीख ने बताया कि अधिक वजन के नवजात शिशुओं में हाइपोग्लाइसीमिया ( रक्त सर्करा के स्तर में गिरावट ) का जोखिम रहता है क्योंकि सामान्य से अधिक वजन होने की वजह से उनके शरीर को अधिक ग्लूकोज़ की जरुरत होती है.नवजात बच्ची और जन्म देने वाली माँ दोनों स्वस्थ हैं.बच्ची की माता गरिमा ने सुरक्षात्मक तरीके से प्रसव प्रक्रिया पूरी करने के लिए डॉ मोहिता और उनकी टीम का आभार प्रकट किया .
बुधवार, 28 नवंबर 2018
पुणे : मदरहुड अस्पताल में जन्मी 5 किलो की बच्ची
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें