आलोक वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर तक सुनवाई टाली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 20 नवंबर 2018

आलोक वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर तक सुनवाई टाली

alok-verma-case-sc-defers-hearing-to-nov-29
नयी दिल्ली 20 नवंबर, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो प्रमुख आलोक वर्मा की याचिका  पर सुनवाई 29 नवंबर तक के लिए टाल दी है। श्री वर्मा ने केन्द्र सरकार के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें उन्हें छुट्टी पर भेजा दिया था। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की एक खंडपीठ ने कहा, “हम 29 नवंबर को इस मामले में सुनवाई करेंगे।” श्री वर्मा ने सोमवार को शीर्ष अदालत में सील बंद लिफाफे में अपना जवाब दाखिल किया था।  मुख्य न्यायाधीश ने कहा “हम नहीं जानते कि आप में से कोई भी इस सुनवाई के हकदार हैं।” उन्होनें 29 नवंबर तक सुनवाई को टाल दिया। गौरतलब है कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग में श्री वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंप दी है। उसके बाद अदालत ने श्री वर्मा से इस संबंध में अपना जवाब देने को कहा और श्री वर्मा ने कल अपना जवाब अदालत को पेश किया।

कोई टिप्पणी नहीं: