नयी दिल्ली, 20 नवंबर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने सरकार तथा भारतीय रिजर्व बैंक के बीच तनातनी रोकने के लिए बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में हुए प्रयासों का स्वागत किया है। श्री चिदम्बरम ने मंगलवार को ट्वीट किया, “यह खुशी की बात है कि सरकार पीछे हटी और रिजर्व बैंक की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के प्रयास हुए। मेरा अनुमान है कि ज्यादातर स्वतंत्र निदेशकों ने महसूस किया कि सरकार जोखिम की तरफ बढ़ रही है और बैंक पर अंकुश के प्रयासों को इनकार कर दिया।” रिजर्व के मामले में तकनीकी समिति बनाने तथा समिति के सुझाव मानने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है। जांच समिति बनायी जा सकती है और तकनीकी मुद्दों का निराकरण किया जा सकता है। उन्होंने तंज किया,“ कम से कम मई 2019 तक तक तो ऐसा किया जा सकता है।” गौरतलब है कि सोमवार को रिजर्व बैंक निदेशक मंडल तथा सरकार के बीच हुई बैठक में कैपिटल फ्रेमवर्क के अध्ययन के लिए विशेषज्ञ समिति बनाने का निर्णय लिया गया।
मंगलवार, 20 नवंबर 2018
रिजर्व बैंक निदेशकों के प्रयास संतोषजनक : चिदम्बरम
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें