अयोध्या में होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण: केशव मौर्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 नवंबर 2018

अयोध्या में होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण: केशव मौर्य

ayodhya-will-be-constructing-grand-ram-temple-keshav-maurya
प्रयागराज, 10 नवम्बर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण का संकल्प दोहराया।  प्रयागराज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने उच्च न्यायालय के निकट निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का निरीक्षण के दौरान संवाददाताओं से कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण तो अयोध्या में ही होगा। श्रीराम करोड़ो देशवासियों के आस्था हैं। मंदिर का निर्माण उचित समय पर शुरु हो जायेगा। हालांकि वह मंदिर निर्माण शुरू होने की बात बड़ी कुशलता से मुस्करा कर टाल गये।  शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 25 नवम्बर को अयोध्या आने पर और रामलला के दर्शन करने पर श्री मौर्य ने कहा कि किसी के अयोध्या आने और रामलला के दर्शन पर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है और सरकार ने उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम पर कोई रोक भी अभी तक नहीं लगायी है। उन्होंने कहा है कि साधु संतों का अगर कोई सम्मान करता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ 2019 की शानदार तैयारी कर रही है। वहीं कुंभ को लेकर कराये जा रहे सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरे होंगे। कुंभ कार्यों की गुणवत्ता के लिए थर्ड पार्टी मानिटरिंग भी करायी जा रही है। कुंभ के निर्माण कार्यों में मानक का पूरा पालन होगा और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए न्यूक्लियर गेज के साथ जांच की जायेगी। कुंभ के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सरकार की कड़ी नजर है। निरीक्षण के दौरान अधूरे पड़े कार्यों को देखकर समयबद्ध सीमा में पूरा कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा है कि कुंभ कार्यों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की भी योगी सरकार तैयारी कर रही है। श्री मोदी ही विकास कार्यों को आम जनता और कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे। प्रयागराज में बन रहे नये सिविल एयरपोर्ट के नामकरण के सवाल पर श्री मौर्य ने कहा है कि किसी महापुरुष के नाम पर ही एयरपोर्ट का नाम रखा जायेगा। कुंभ कार्यों में लापरवाही पर सीएनडीएस के परियोजना प्रबंधक के निलंबन पर कहा है कि निर्माण कार्यों में लापरवाही के दोषी बक्शे नहीं जायेंगे चाहे कितना बड़ा अधिकारी हो या ठेकेदार। काम के गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: