राहुल का जवाब मांगने का हक नहीं: अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 नवंबर 2018

राहुल का जवाब मांगने का हक नहीं: अमित शाह

rahul-is-not-entitled-to-answer-shah
गरियाबंद, 10 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि 55 वर्षो तक देश का विकास नहीं किया और अब पिछले पंद्रह वर्षो से भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ को विकास की ऊचाईयों पर ले गयी है, तो श्री गांधी जवाब मांग रहे हैं, उन्हे जवाब मांगने का हक नहीं हैं। श्री शाह ने यहां पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबाेधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ विकास में बेहद पीछे था, कांग्रेस ने तो इसे बीमारू राज्य बना दिया था। जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, इसे बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी पर ला खडा किया गया है। उन्हाेंने कहा कि अब चौथी बार भाजपा की सरकार बनने पर इसे समृद्धि राज्य बनाया जायेगा। श्री शाह ने कांग्रेस की पर आरोप लगाते हुए कहा कि कभी विकास का काम नहीं किया। गरीबों के विकास कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 से अधिक योजनाएं लागू की। आम जनता को घर ,गैस और शौचालय भाजपा की सरकार ने दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: