मधुबनी, 6 नवंबर, बिहार में छोटी दिवाली के मौके पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे को धता बताते हुए हथियारबंद बदमाशों ने मधुबनी जिले में बैंक के करीब 5़ 92 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के काली स्थान के निकट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर में 5़ 92 लाख रुपये लूट लिए और तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। बेनीपट्टी के थाना प्रभारी हरेराम ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने काली स्थान के निकट एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर यहां के सभी कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया और पांच लाख 92 हजार रुपये लूट लिए। अपराधियों ने फरार होने के दौरान दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को दरंभगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बुधवार, 7 नवंबर 2018
मधुबनी : मधुबनी जिले में बैंक के करीब 5़ 92 लाख रुपये लूटकर फरार
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें