बेगूसराय : सारण को हराकर बेगूसराय अंदर-17 फुटबॉल की टीम पहुँची क्वार्टर फाइनल में। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

बेगूसराय : सारण को हराकर बेगूसराय अंदर-17 फुटबॉल की टीम पहुँची क्वार्टर फाइनल में।

begusarai-in-quarter-final
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में बेगूसराय की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में सारण की टीम को 4 -1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमों में से किसी भी टीम ने गोल नहीं कर पाई, तत्पश्चात पेनाल्टी शूटआउट में बेगूसराय ने 4 जबकि सारण की टीम मात्र 2 गोल कर पाई  बेगूसराय के गोलकीपर मंजीत ने शानदार 2 गोल का बचाव कर अपनी टीम के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त किया। वहीं पेनाल्टी में मिले मौकों का फायदा उठाकर बेगूसराय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद कैफ, विक्रांत कुमार,चंद्र प्रकाश एवं गौरव कुमार ने गोल कर टीम को जीत दिलाई। उपरोक्त जानकारी टीम के साथ मौजूद कोच सह नेशनल रेफरी अमन कुमार ने दी । काफी दिनों के बाद स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता में बेगूसराय टीम की जीत तथा क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री आशीष आनंद,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मटिहानी प्रखंड सचिव अरविंद कुमार,नगर सचिव रणधीर कुमार,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी चिरंजीवी ठाकुर उर्फ बबलू, कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्रा, शारीरिक शिक्षक मणिकांत, ब्रजेश कुमार तथा फुटबॉल संघ के सुरेश चौहान,मणिकुमार सिंह,रौशन कुमार ने बधाई देते हुए टीम के जीत की शुभकामना व्यक्त किया।
बेगूसराय का अगला मुकाबला कल रोहतास  से होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: