भजन सम्राट विनोद अग्रवाल के निधन पर सांस्कृतिक मंच ने दी श्रद्धांजलि शहर में शोक की लहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 नवंबर 2018

भजन सम्राट विनोद अग्रवाल के निधन पर सांस्कृतिक मंच ने दी श्रद्धांजलि शहर में शोक की लहर

अग्रवाल की भजन संध्या का साक्षी बना था सीहोर
condolance-to-vinod-agrwal
सीहोर विश्व का वो अमर नाम जो भक्तिरस में भजन गा कर भक्तों को भक्ति रस में डुबोना कोई इनसे सीखे, ऐसे पवित्र आत्मा को प्रभु ने अपनी शरण मे बुला लिया, सुन कर अत्यधिक दुःख हुआ, पर विधि के विधान को कौन टाल सकता है, यहीं तो हम मनुष्य कुछ नही कर सकते है सिर्फ प्रार्थना के, ऐसे महान इंसान की आत्मा ईश्वर की शरण मे जो  बहुत ही दुखद  असहनीय विनोद अग्रवाल ने मथुरा के नयति अस्पताल में सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली उनका जन्म 6 जून 1955 को दिल्ली में हुआ था। महज 12 वर्ष की आयु में उन्होंने भजन गायन व हार्मोनियम बजाना सीख लिया  उनके देश-विदेश में 1500 से अधिक लाइव कार्यक्रम हो चुके हैं।देवलोक गमन, स्व.विनोद अग्रवाल के निधन पर सांस्कृतिक मंच ने दी श्रद्धांजलि जो दी सीहोर सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि देश नहीं विदेशों में भी अपने भजनों से पहचान बनाने वाले भजन सम्राट विनोद अग्रवाल जी के भजनों का सीहोर सांस्कृतिक मंच सीहोर के माध्यम से बड़े बाजार में भी भक्तों को श्री अग्रवाल के श्री मुख से भजन सुनने का अवसर प्राप्त हुआ था संभवत यह पहली ऐसा धार्मिक आयोजन था जिसमें बड़ा बाजार भक्तों की भक्ति से भरा गया था श्री अग्रवाल के सांस्कृतिक मंच द्वारा अथक प्रयास के बाद एक सफल आयोजन किसी राष्ट्रीय कलाकार का संपन्न हुआ लेकिन आज सुबह जब श्री अग्रवाल के निधन का समाचार मिला मैं और मेरे सांस्कृतिक मंच के साथी क्षणिक विश्वास नहीं हुआ की हम सबके प्यारे श्री विनोद जी अग्रवाल का परलोक गमन हो गया है और ठाकुर जी ने उनको अपनी शरण ले लिया है गुप्ता ने बताया कि विनोद अग्रवाल जी का सीहोर से और मुझसे लंबे समय से गहरा नाता रहा उन्होंने सांस्कृतिक मंच के आग्रह को स्वीकार किया और प्रथम बार सीहोर में अपनी प्रस्तुति दी जिसका साक्षी संपूर्ण सीहोर ही नहीं आसपास का क्षेत्र भी बना आज उनके निधन पर सांस्कृतिक मंच उन्हें सत सत नमन करता है श्रद्धा सुमन अर्पित अर्पित करता है और भगवान श्री कृष्ण राधा जी से निवेदन करता है कि अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दें भगवान श्री कृष्ण के अन्यन्य भक्त सुप्रसिद्ध भजन गायक विनोद अग्रवाल जी हम सबके बीच नही रहे  उन्होंने अपना पूरा जीवन श्रीहरि के भजनों को समर्पित किया, वह एक कुशल भजन गायक के साथ साथ एक अद्भुत व्यक्तित्व थे, सदैव सकारात्मक ऊर्जा से ओत प्रोत रहने वाले विनोद जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है  । ठाकुर जी के भजनों के माध्यम से उन्होंने हिन्दू धर्म का सम्पूर्ण विश्व मे प्रचार प्रसार किया । उनकी लोप्रियता ऐसी थी कि लोग वर्ष भर पहले उनसे भजन गायन हेतु समय लिया करते थे परंतु सीहोर के भक्तो से उनका विशेष स्नेह था सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जगत को एक अपूरणीय क्षति।भजन सम्राट  श्री विनोद जी जन जन के ह्रदय मैं बसे रहेंगे। भगवान् विहारी जी ने उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान दे दिया है जो उनकी इच्छा थी। शोक व्यक्त करने वालों में सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष आशीष गुप्ता हरिश्चंद्र अग्रवाल कमल भावसार कमलेश कटारे ब्रजमोहन सोनी सतनारायण भावसार रघुवीर सिंह दांगी देवेश अग्रवाल राजेश विजयवर्गी नीरज जैन पवन गुप्ता भगत सिंह तोमर मनीष जैन ए आर  शेख मुंशी मोहित गोयल रौनक अग्रवाल अनूप मोदी पवन गुप्ता  प्रभात सोनी वन टू सहित श्री अग्रवाल के निधन पर शहर के गणमान्य नागरिकों व कृष्ण भक्तों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की है

कोई टिप्पणी नहीं: