नोटबंदी एक व्यक्ति निर्मित त्रासदी : स्टालिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

नोटबंदी एक व्यक्ति निर्मित त्रासदी : स्टालिन

demonetisation-a-one-man-made-disaster-for-india-says-stalin
चेन्नई, 08 नवंबर,  द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एवं तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना कहा कि नोटबंदी देश के लिए ‘एक व्यक्ति निर्मित त्रासदी’ थी।  श्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी की घोषणा किये जाने के दो साल पूरे होने पर ट्वीट किया, “लोगों के पैसे को अवैध घोषित कर उन्हें सड़क पर ले आया गया। देशवासी बैकों के बाहर लाइनों में खड़े रहे। इस दौरान कई लोगों की मौत हो गयी, लाखों लोगों की नौकरियां चली गयीं, छोटे उद्योग बंद हो गए और अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई।” उन्होंने कहा, “एक व्यक्ति ने नोटबंदी की घोषणा कर देश के लोगों के लिए त्रासदी ला दी।” 

कोई टिप्पणी नहीं: