वार्नर, स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट से हट सकता है बैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

वार्नर, स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट से हट सकता है बैन

warner-smith-and-bancroft-can-get-away-from-the-ban
सिडनी, 08 नवंबर, क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) खिलाड़ी यूनियन की लगातार बढ़ती मांग के मद्देनज़र बॉल टेम्परिंग के आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेटरों स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर विचार कर रहा है। सीए के मुख्य कार्यकारी केविन राॅबर्ट्स ने इसकी जानकारी दी है। आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ(एसीए) की तरफ से लगातार तीनों खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की जा रही है जिससे सीए पर दबाव बना है। राबर्ट्स ने कहा,“ हमें एसीए के दस्तावेज़ हाल ही में मिले हैं। इसे बोर्ड को संबोधित करके लिखा गया है और सीए इस पर विचार कर रहा है।” आस्ट्रेलियाई कप्तान और उपकप्तान वार्नर पर मार्च में केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टेम्परिंग में शामिल होने के लिये एक एक वर्ष का बैन लगाया गया था जबकि बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा है। टीम के शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में आस्ट्रेलिया को हालिया सीरीज़ में नुकसान उठाना पड़ा है और टेस्ट टीम को टिम पेन की कप्तानी में अाखिरी तीन टेस्टों में दो में शिकस्त मिली है। वनडे टीम की कप्तानी आरोन फिंच के हाथों में है जिसे इंग्लैंड से 0-5 से व्हाइटवॉश सहित आखिरी सात मैचों में हार मिली है। पर्थ में दक्षिण अफ्रीका से भी आस्ट्रेलियाई टीम ओपनर मैच छह विकेट से गंवा बैठी। आस्ट्रेलियाई टीम की मौजूदा हालत को देखते हुये भी क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व खिलाड़ियों ने भी प्रतिबंधित खिलाड़ियों की सजा खत्म करने की वकालत की है। सीए अधिकारी ने कहा,“हमारे लिये जरूरी है कि हम खिलाड़ियों का ध्यान रखें और उन्हें महसूस करायें कि वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का हिस्सा हैं। हमें खिलाड़ियों की मांग की समीक्षा करनी होगी।” इससे पहले सीए ने हाई परफाॅर्मेंस प्रमुख पैट होवार्ड और प्रसारण प्रमुख बेन एमारफियो को लांगस्टॉफ रिव्यू के मद्देनज़र बर्खास्त कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: