नई दिल्ली, 21 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि नोटबंदी करके किसानों की बदकिस्मती से मजाक किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बात कृषि मंत्रालय की उस रपट के बाद कही है, जिसमें यह स्वीकार किया गया है कि नोटबंदी के कारण लाखों किसान बीज और उर्वरक खरीदने से लाचार हो गए थे। राहुल ने एक खबर को टैग करके हिंदी में किए गए ट्वीट में कहा, "नोटबंदी से करोड़ों किसानों की जिंदगियां तबाह हो गईं। उनके पास बीज और उर्वरक खरीदने के पैसे नहीं थे।" खबर में यह बताया गया है कि कृषि मंत्रालय द्वारा संसद की वित्तीय मामलों की स्थाई समिति को सौंपी गई रपट में इस बात का जिक्र किया गया है कि नोटबंदी के कारण लाखों किसान बीज और उर्वरक खरीदने में लाचार थे। गांधी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मोदी के चुनावी अभियान का जिक्र करते हुए कहा, "लेकिन मोदी आज भी किसानों के दुर्भाग्य का मजाक उड़ा रहे हैं।" दोनों प्रदेशों में चुनाव अभियान के दौरान राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर मोदी की आलोचना की और कहा कि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला था।
गुरुवार, 22 नवंबर 2018
नोटबंदी से करोड़ों किसान तबाह हुए : राहुल गाँधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें