बिहार : टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी ने जेलर, चिकित्सक को जान से मारने की धमकी दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 22 नवंबर 2018

बिहार : टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी ने जेलर, चिकित्सक को जान से मारने की धमकी दी

topper-scapp-thretain-docter-jailer
पटना, 21 नवंबर, बिहार में 'टॉपर घोटाला' मामले का मुख्य आरोपी, जेल में बंद बच्चा राय ने बेउर जेल के जेलर अशोक कुमार सिंह और जेल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललन प्रसाद को जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की एक प्राथमिकी पटना के बेउर थाने में दर्ज कराई गई है। बेउर थाने के प्रभारी रंजन कुमार ने बुधवार को बताया कि दर्ज प्राथमिकी में जेलर ने आरोप लगाया है कि बेउर जेल में बंद बच्चा राय बीमारी की बात कह मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कई दिनों से बाहर 'शिफ्टिंग' करने के लिए दबाव बना रहा था। चिकित्सक ने जब उनकी बात नहीं मानी तब मंगलवार को बच्चा राय ने चिकित्सक से धक्का-मुक्की करते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में शिफ्टिंग नहीं कराने पर जान मारने की भी धमकी दे डाली। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बच्चा राय ने जेलर के साथ भी दुर्व्यवहार किया और जान लेने की धमकी दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर बच्चा राय को वहां से हटाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व बिहार में टॉपर घोटाले का उस समय भंडाफोड़ हुआ था, जब राज्य में 12वीं कक्षा में टॉपर रही एक छात्रा अपने मूल विषय के बारे में पत्रकारों को सही जवाब नहीं दे सकी थी। आरोप लगा था कि पैसे और पहुंच के बल पर विद्यार्थियों को टॉप कराया जाता था।

कोई टिप्पणी नहीं: