विशेष : बाजारों में बरसेगा धन, सात सौ करोड़ के होंगे कारोबार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 नवंबर 2018

विशेष : बाजारों में बरसेगा धन, सात सौ करोड़ के होंगे कारोबार

बाजारों में बरसेगा धन, सात सौ करोड़ के होंगे कारोबार धनतेरस से दिवाली तक बाजारों में बहार, शुभ मुहूर्त में जमकर होगी खरीदारी, सज-धजकर तैयार है काशी 
dhanteras-pooja
वाराणसी। आज धनतेरस है। धर्म एवं आस्था की नगरी काशी समेत पूरे पूर्वांचल के बाजारों में जबरदस्त रौनक है। इसे लेकर व्यापारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। ऑफर्स, छूट और नए आइटम्स से बाजार पटे पड़े हैं। हर कोई शुभ मुहूर्त में खरीदारी कर अपना लाभ पक्का करने की जुगत में है। हालांकि ऑनलाइन खरीदारी का क्रेज भी बढ़ा है। व्यापारियों में ऑनलाइन खरीदारी को लेकर थोड़ी चिंता जरूर है। फिर भी बर्तन बाजार, जूलरी मार्केट, गिफ्ट पैक बाजार, बाइक, कार समेत अन्य मार्केट सात सौ करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है। इसमें 100 करोड़ रुपए ऑनलाइन शॉपिंग के होंगे। पिछले साल की तुलना में इस साल बाजार में 15 से 20ः का इजाफा देखा जा रहा है। पिछले साल धनतेरस पर करीब सवा छह सौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। 

इस बार धनतेरस पर कार, बाइक, इलेक्ट्रानिक्स व जूलरी का 500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। रियल एस्टेट इस बार उतना उत्साहित नहीं दिख रहा है, फिर भी 40 से 45 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद लगाये बैठे हैं। धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन कीमत बढ़ने से कारोबार महज 80 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। ऑनलाइन मार्केट के जानकारों की मानें तो पिछले साल करीब 80 करोड़ रुपये का ऑनलाइन कारोबार हुआ था। लेकिन इस बार यह बढ़कर 100 करोड़ रुपये तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि युवा वर्ग बाजार में जाने के बजाय ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। इस बार धनतेरस और दिवाली पर लोगों में गोल्ड का क्रेज ज्यादा दिख रहा है। इस फेस्टिव सीजन में प्लैटिनम और डायमंड वाली गोल्ड जूलरी महिलाओं की खास पसंद बनकर उभर रही है। ई-शॉपिंग को लेकर भी लोग इस बार ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इलेक्ट्राॅनिक्स बाजार में ऑफर और फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होने के कारण शोरूम में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस बार बाजार में प्रीमियम व बड़े आकार की वाशिंग मशीन, फ्रीज, एलइडी टीवी की मांग सबसे अधिक है। बर्तनों के दाम में वृद्धि का असर बाजार में देखा जा रहा है। ग्रोथ अच्छी नहीं है। पिछले कुछ समय से मोबाइल मार्केट में मंदी का माहौल चल रहा था। लेकिन धनतेरस की वजह से इसमें तेजी आने की पूरी उम्मीद है। इसमें परिवार के लोग नया मोबाइल फोन खरीदते हैं। वहीं ऑटोमोबाइल फील्ड में भी तेजी आने की पूरी संभावना है। 

धनतेरस पर खरीदारी का मुहूर्त 
- धनतेरस पर खरीदारी के दो मुहूर्त विशेष शुभ होंगे
- दोपहर 01.11 से 02.43 तक - कुम्भ लग्न
- सायं 05.49 से 07.46 तक - वृष लग्न
- प्रातः 07.30 से 09.00 तक खरीदारी न करें 

पूजा विधि 
- संध्याकाल में उत्तर की ओर कुबेर तथा धन्वन्तरि की स्थापना करें 
- दोनों के सामने एक एक मुख का घी का दीपक जलाएं 
- कुबेर को सफेद मिठाई और धन्वन्तरि को पीली मिठाई चढ़ाएं. 
- पहले ॐ ह्रीं कुबेराय नमः का जाप करें 
- फिर धन्वन्तरि स्तोत्र का पाठ करें 
- प्रसाद ग्रहण करें 
- पूजा के बाद दीपावली पर कुबेर को धन स्थान पर और धन्वन्तरि को पूजा स्थान पर स्थापित करें 

धनतेरस के दिन क्या जरूर खरीदें?
- धातु का बर्तन, अगर पानी का बर्तन हो तो ज्यादा अच्छा होगा 
- गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां दोनों अलग-अलग होनी चाहिए 
- खील बताशे और मिट्टी के दीपक, एक बड़ा दीपक भी जरूर खरीदें 
- चाहें तो अंकों का बना हुआ धन का कोई यन्त्र भी खरीदें 
- इस दिन केवल कुबेर की पूजा न करें 

धन्वन्तरी देवता की उपासना भी जरूर करें 
- अगर इस दिन धातुओं का क्रय करना है तो सोना, पीतल चांदी या स्टील खरीदना चाहिए 
- दीपावली के लिए गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और अन्य पूजन सामग्री भी इसी दिन क्रय करें 
- धनतेरस के दिन लोहा खरीदने से बचना चाहिए.
- इस दिन थोड़ा बहुत दान भी जरूर करें और यह दान निर्धनों में करें तो ज्यादा अच्छा होगा  

यम दीप जरुर जलाएं 
मुख्य द्वार पर यम नाम का दीया जलाएं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, किसी तरह की दुर्घटना या मृत्यु से बचने के लिए धनतेरस के दिन घर के बाहर यम नाम का दीपक जलाया जाता है। धनतेरस के दिन दीप जलाने के साथ दीप दान भी किए जाते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से मृत्यु के देवता यमराज प्रसन्न होते हैं। 
- धनतेरस के दिन पुराने दीपक जलाने का अधिक महत्व होता है.
- धनतेरस पर यम के नाम का दीया घर के सभी सदस्यों की मौजूदगी में ही जलाना चाहिए.
- दीपक की ज्योत दक्षिण दिशा की ओर ही रखें 


सुरेश गांधी 

कोई टिप्पणी नहीं: