मधुबनी 21, नवंबर : श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला दंडाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बुधवार को कार्यपालक सहायक के पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु पैनल निर्माण के लिए दिनांक दिनांक 22.11.2018 से दिनांक 02.12.2018 तक अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर टंकण दक्षता जांच/परीक्षा को लेकर संदीप यूनिवर्सिटी,संदीप फाउंडेषन सिजौल,मधुबनी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ब्रिफिंग बैठक में जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी पदाधिकारियों/प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेष दिया गया कि कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में जांच/परीक्षा का आयोजन कराने का निदेष दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी./वीडियोग्राफी के माध्यम से अभ्यर्थियों की निगरानी की जायेगी। साथ ही अभ्यर्थियों का प्रवेष पत्र एवं एक अन्य पहचान पत्र देखकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेष करने दिया जायेगा। इसके साथ ही सुरक्षा एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। एवं विषेष निगरानी हेतु उड़नदस्ता टीम को भी भ्रमणषील रहने हेतु निदेष दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को जांच परीक्षा कार्य में किसी भी प्रकार का लापरवाही एवं कत्र्तव्यहीनता बरते जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है। बिहार प्रषासनिक सुधार मिषन सोसाईटी के निदेष के आलोक में जिला चयन समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार कार्यपालक सहायक के पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु पैनल निर्माण के लिए दिनांक 22.11.2018 से दिनांक 02.12.2018 तक अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर टंकण दक्षता जांच/परीक्षा जिला अंतर्गत दो केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। जिसमेें संदीप यूनिवर्सिटी,संदीप फाउंडेषन सिजौल,मधुबनी तथा राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज,अरड़िया संग्राम,झंझारपुर दो परीक्षा केन्द्रों पर जांच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 22.11.2018 से 12ः00 बजे अप. से 05ः00 बजे अप. तक तथा दिनांक 24.11.2018 दिनांक 02.12.2018 तक 09ः00 बजे पूर्वा. से 06ः00 बजे अप. तक टंकण जांच/परीक्षा ली जायेगी। दिनांक 24.11.2018 से दिनांक 02.12.2018 तक 01ः00 बजे अप. से 02ः00 बजे अप. तक भोजनावकाष रहेगा। साथ ही दिनांक 22.11.18 को दोनों केन्द्रों पर 05 पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी। तथा दिनांक 24.11.18 से 02.12.2018 तक प्रतिदिन 08 पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी। संदीप युनिवर्सिटी,संदीप फाउंडेषन सिजौल,मधुबनी परीक्षा केन्द्र पर सभी तिथियों को मिलाकर कुल 23,870 परीक्षार्थी जांच परीक्षा में शामिल होंगे। राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज,अरड़िया परीक्षा केन्द्र पर सभी तिथियों को मिलाकर कुल 13,860 परीक्षार्थी जांच परीक्षा में शामिल होंगे। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर कुल 37,730 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कम्प्यूटर टंकण दक्षता जांच/परीक्षा की प्रत्येक पाली के लिए 01 घंटे का समय निर्धारित है। अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर हिन्दी टंकण का समय-06(छः) मिनट का तथा कम्प्यूटर अंग्रेजी टंकण का समय-02(दो) मिनट निर्धारित है। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में कम्प्यूटर टंकण दक्षता जांच/परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु सेन्टर सुपरवाईजर/वीक्षक/आई0टी0 सहायकों/सरकारी कर्मियों/षिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है,तथा उन्का कत्र्तव्य/दायित्व निर्धारित किया गया है। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक वीक्षक तथा दो आई0टी0 सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रत्येक पाली के कम्प्यूटर टंकण दक्षता/जांच परीक्षा समाप्त होने पर संबंधित कमरों के अभ्यर्थियों द्वारा टंकित पृष्ठ/अंक पत्र को शील्ड बक्सा में रखकर परीक्षा समाप्ति के पष्चात प्रतिदिन केन्द्र के केन्द्राधीक्षक,प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला कोषागार,मधुबनी में सुरक्षित जमा किया जायेगा। संदीप युनिवर्सिटी,संदीप फाउंडेषन सिजौल,मधुबनी परीक्षा केन्द्र का केन्द्राधीक्षक श्री नवीन कुमार,लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी,झंझारपुर एवं राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज,अरड़िया परीक्षा केन्द्र का केन्द्राधीक्षक श्री नंद कुमार चैधरी,डी.सी.एल.आर.,झंझारपुर को बनाया गया है।
बुधवार, 21 नवंबर 2018
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : कार्यपालक सहायक दक्षता/जांच परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
मधुबनी : कार्यपालक सहायक दक्षता/जांच परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें