दुमका : शिक्षा ही किसी समाज को बेहतर बना सकता है- उप निदेशक जनसंपर्क - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 1 नवंबर 2018

दुमका : शिक्षा ही किसी समाज को बेहतर बना सकता है- उप निदेशक जनसंपर्क

education-change-socity
दुमका, महिलायें सिर्फ स्वयं सहायता समूह से न जुड़ें बल्कि इस समूह से जुड़कर आर्थिक उन्नति के दिशा में कार्य करें। समूह से जुड़कर आप आर्थिक रूप से सशक्त बनें तभी समूह से जुड़ना सार्थक होगा। जरमुंडी प्रखंड के सहारा पंचायत भवन में जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही। उपस्थित महिलाओं से कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कार्य किये जा रहे हैं। आपको जागरूक होने की जरूरत है। जागरूक बनें तथा अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का कार्य करें। सरकार महिलाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है। कुछ वर्ष पूर्व तक महिलाओं को शौच जाने के लिए अंधेरा का इंतजार करना पड़ता था। सरकार ने महिलाओं का दर्द समझा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की प्रोत्साहन राशि दे रही है ताकि आप अपने घरों में शौचालय का निर्माण करें और उसका उपयोग करें। उप निदेशक ने कहा कि कई लोग इस अभियान के तहत शौचालय निर्माण तो कर रहे हैं लेकिन शौचालय के उपयोग को लेकर वे जागरुक नहीं है। शौचालय का उपयोग अवश्य करे तथा साफ-सफाई का ध्यान भी रखे। स्वच्छ्ता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। वक्त निकालकर आसपास में अवश्य साफ-सफाई करें व करवाएँ।  इस पंचायत के लिये यह एक अच्छी शुरुआत होगी। जिला व राज्यस्तर पर लोगों  अच्छा संदेश जाएगा। सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही  है। योग्य लाभुक को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की योजना का लाभ न मिल रहा हो तो प्रखण्ड कार्यालय से संपर्क कर इसे प्राप्त करें। उप निदेशक ने कहा कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। कोशिश करें कि बच्चे स्कूल से लौटने के बाद घर पर पढ़ाई भी करें। शिक्षा ही किसी समाज को बेहतर बना सकता है। छोटे-छोटे बच्चों को अवश्य  आंगनबाड़ी केंद्र भेजें। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना , मातृत्व वंदना योजना, लक्ष्मी लाडली योजना, कन्यादान योजना आदि कई कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की एवम लोगों को इस योजना के तहत लाभ लेने को कहा। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उप निदेशक जनसम्पर्क ने कहा कि आपकी हर समस्या दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि आपकी हर समस्या दूर हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं: