दुमका : ग्लोबल एग्रीकल्चर एण्ड फूड समिट के लिये रोड शो व जिलास्तरीय किसान मेला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 1 नवंबर 2018

दुमका : ग्लोबल एग्रीकल्चर एण्ड फूड समिट के लिये रोड शो व जिलास्तरीय किसान मेला का आयोजन

farmer-mela-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) द्वारा ग्लोबल एग्रीकल्चर एण्ड फूड समिट आयोजन हेतु रोड शो सह जिला स्तरीय एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल द्वारा द्वीप प्रज्जविलत कर इस मेले का विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष आसीम मंडल ने कहा कि भूगर्भ जलस्तर में काफी गिरवाट है। इसके लिए पानी के बचाव करने की जरुरत है। हमें खुद जागरुक होकर लोगों को जागरुक करने की आवष्यकता है। सरकार के द्वारा जो भी योजनायें चलाई जाती है उन योजनाओं का लाभ आप अवष्य ले। अपने संबोधन प्रषिक्षु आई ए एस शषि प्रकाष ने कहा कि झारखंड कृषि प्रधान राज्य है। यहां के किसान बहुत ही मेहनती है। किसान को मार्केट वैल्यू को जानने की जरुरत है। सरकार के द्वारा कृषि बीमा के तहत लाभ दिया जाता है इसकी जानकारी प्राप्त कर इस बीमा का लाभ अवष्य ले। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड के पंचायत स्तर पर एक मंडी का निर्माण कर उस मंडी को बाजार से जोड़ा जाय ताकि बाजार में फसल के लिए जो दर निर्धारित किया जाता है वही दर किसानों को मंडी के माध्यम से मिल सके। तभी जाकर किसानों की आय दोगुनी हो पायेगी। इस अवसर पर एनएपी निदेषक विनय कुमार सिंकू ने कहा कि किसान को अपने उत्पादन के साथ-साथ मार्केटिंग के बारे में जानने की जरुरत है। यहां जो भी जानकारी आपको दी जा रही है इसे अपने जीवन में उतारे और लाभ उठाएँ। संयुक्त कृषि निदेषक संथाल परगना दुमका अजय कुमार सिंह ने कहा कि फसल की मात्र पर नही बल्कि फसल की गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरुरत है। जो भी फसल की खेती आप करते है उस फसल के मार्केट वैल्यू की जानकारी लें तथा उस फसल को मार्केट तक पहुंचकर उसका उचित मूल्य प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि फसल के उत्पादन में आपको ऑर्गेनिक विधि को अपनाने की जरुरत है, तभी जाकर आपकी आय में बढ़ोत्तरी सम्भव है। कार्यक्रम में उप निदेषक भूमि सरंरक्षण, जिला उद्योग पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक दुमका ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के स्टॉल भी लगाये गये थे, जहां बड़ी संख्या में किसान जाकर योजना की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। आयोजन के दौरान कृषि कल्याण अभियान योजनान्तर्गत पम्प सेट, बीज तथा मृदा कार्ड का वितरण किसानों के बीच कियागया। इस अवसर पर आत्मा निदेषक दिलेष्वर महतो, जिला कृषि पदाधिकारी,संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी तथा बड़ी संख्या में किसान लोगउपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: