बिहार : दरभंगा में पहली बार होगा वायुसेना का एयर शो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 नवंबर 2018

बिहार : दरभंगा में पहली बार होगा वायुसेना का एयर शो

first-air-show-darbhanga
दरभंगा (बिहार), 17 नवंबर, भारतीय वायु सेना पहली बार 20 नवंबर को बिहार के दरभंगा वायु सेना हवाई अड्डे पर एयर शो का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में बल के कौशल का प्रदर्शन और इसमें शामिल होने के लिए युवाओं को आकर्षित किया जाएगा। वायुसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के चार ध्रुव हेलीकॉप्टर ‘सारंग’ हेलीकॉप्टर एरोबेटिक टीम के हिस्सा होंगे।  उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय एयर शो के लिए पूर्वाभ्यास शनिवार को शुरू हो गया।  विंग कमांडर राजीव रंजन ने बताया, ‘‘यह पहली बार होगा जब भारतीय वायुसेना बिहार में एयर शो का आयोजन करेगी। सारंग टीम की अगुवाई में 17 से 19 नवंर के बीच पूर्वाभ्यास का अयोजन किया जाएगा जबकि मुख्य कार्यक्रम 20 नवंबर को किया जाएगा।’’  उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास और मुख्य कार्यक्रम के बीच कोई अंतर नहीं होगा। रंजन ने बताया, ‘‘हम पूर्वाभ्यास के दौरान मुख्य कार्यक्रम जैसे ही एक समान प्रोटोकॉल, नियमावली, रूपरेखा का पालन करेंगे। यहां तक कि पूर्वाभ्यास क दौरान प्रतिदिन आंखों देखा हाल भी सुनाया जाएगा।’’  एयर शो के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर विंग कमांडर ने कहा, ‘‘बुनियादी उद्देश्य वायु सेना के बारे में लोगों के बीच में जागरूकता पैदा करना है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के कार्यक्रमों के दौरान, हम लोगों का मनोरंजन करते हैं और विशेषकर एरोबेटिक कौशल सहित अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं। हम लोगों को दिखाते हैं कि हमारे पायलट कितने कुशल हैं। हम लोगों विशेष कर युवाओं को वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’’  रंजन ने कहा कि पांच ध्रुव हेलीकॉप्टर वायु सेना हवाई अड्डे पर पहुंच गये हैं। हालांकि इनमें से चार ही कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। एक हेलीकॉप्टर को अभियान में शामिल नहीं किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए 1,200 लोगों को निशुक्ल पास दिये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: