मधुबनी : झंझारपुर के एक निजी स्कूल से चार छात्र गायब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 21 नवंबर 2018

मधुबनी : झंझारपुर के एक निजी स्कूल से चार छात्र गायब

four-students-missing-from-moon-lights-public-school-madhubaniमधुबनी (आर्यावर्त डेस्क)  मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना के अंतर्गत पुरानी बाजार स्थित मून लाईट पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से चार छात्र गायब हो गये। बताया जा रहा है कि गायब चारों छात्र रात 11 बजे तक हॉस्टल में थे। गायब सभी बच्चे तीसरे और चौथे वर्ग के बताये जा रहे है। बच्चों की पहचान  मधेपुर थाना अंतर्गत पचही गांव के निवासी धुर्व कुमार महतो के पुत्र विकास कुमार (4 क्लास), झंझारपुर थाना अंतर्गत गोधनपुर के निवासी सुतला मुखिया के पुत्र सुशील मुखिया (3 क्लास), फुलपरास थाना के अंतर्गत हरियरी सुगापट्टी गांव के निवासी बिनोद कुमार के पुत्र बिरेन्द्र कुमार (3 क्लास), तथा वालाबाखर गांव के निवासी बैजू प्रसाद मेहता के पुत्र अभिषेक कुमार  (4 क्लास) के रूप में की गई है। छात्रों के परिजन ने स्कूल प्रबंधक पर बच्चों को गायब करने का आरोप लगाया है। बच्चों के परिजन ने बताया कि हमसभी को सूचना दोपहर 12 बजे के बाद मिली जबकि स्कूल हॉस्टल से बच्चे रात 11 बजे के बाद से गायब है। जिसकी सूचना पुलिस को स्कुल प्रबंधक द्वारा नही दी गई। स्कूल द्वारा रात में परिजनों तथा पुलिस को सूचना नही दिया गया, जिसके कारण मामला सन्देहास्पद लग रहा है। वहीं, परिजनों द्वारा सूचना देने पर पुलिस स्कूल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: